पर्यटकों को भायी मादा भालू व बच्चों की अठखेलियां - Hindi Breaking Newz T20 For

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Tuesday, May 29, 2018

demo-image

पर्यटकों को भायी मादा भालू व बच्चों की अठखेलियां

Responsive Ads Here
sm2905c-1021_2870165-m

सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में वैसे तो बाघों की साइटिंग के लिए पर्यटक उत्सुक रहते हैं। लेकिन पार्क में सोमवार को मादा भालू एवं उसके शावकों की अठखेलियों ने पर्यटकों को रोमांचित कर दिया। मादा भालू के दो छोटे बच्चे अपनी मां की पीठ पर उछलकूद करते दिखे।


रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान का मामला ,14 जिप्सियां प्रतिबंधित
सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में अनियमितताओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वाहनों के गलत व प्रतिबंधित मार्ग पर जाने का मामला सामने आया है। 24 मई को रणथम्भौर में पार्क भ्रमण के दौरान बंद व प्रतिबंधित मार्ग पर जाने के कारण वन विभाग ने 14 जिप्सियों को प्रतिबंधित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि फरवरी माह में भी भ्रमण के दौरान बाघ साइटिंग के लिए नियम ताक पर रखकर गलत जोन में जाने का मामला सामने आया था।


जोन नम्बर चार का मामला : गत 24 मई को सुबह व शाम दोनों पारियों में पार्क भ्रमण के दौरान 14 जिप्सियां विभाग की ओर से प्रतिबंधित कर दिए गए मार्ग पर पाई गई थीं। ऐसे में मामला उजागर होने के बाद विभाग ने अग्रिम आदेश तक सभी 14 जिप्सियों के पार्क में प्रवेश पर रोक लगा दी है।


जीपीएस से आए पकड़ में

पर्यटन वाहनों में लगे जीपीएस सिस्टम की मॉनिटरिंग की जा रही है। ऐसे में 24 मई को जीपीएस सिस्टम की जांच के दौरान 14 जिप्सियां प्रतिबंधित मार्ग पर मिली। ऐसे में जिप्सी चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।


जीपीएस सिस्टम की जांच के दौरान जिप्सियां प्रतिबंधित मार्ग पर मिली थी। ऐसे में उनका अग्रिम आदेश तक संचालन बंद कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
अजीत सक्सेना, उपवन संरक्षक (पर्यटन) रणथम्भौर बाघ परियोजना, सवाईमाधोपुर।


जल्द शुरू होगा जोन सात में पर्यटन वन विभाग ने फरवरी में किया था बंद
सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में वन्य जीवों की अठखेलियां देखन आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबर है। अब जल्द ही रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के जोन सात में फिर से पर्यटक भ्रमण पर जा सकेंगे। वन विभाग ने पूर्व में फरवरी माह में जोन के रास्ते खराब होने और हादसों की आशंकाओं के चलते पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगा दी थी। विभाग की ओर से जोन के रास्तों की मरम्मत का कार्य कराया जा रहा था। रणथम्भौर बाघ परियोजना(पर्यटन) के उपवन संरक्षक अजीत सक्सेना ने बताया कि जोन के रास्तों की मरम्मत का कार्य पूर्ण हो चुका है। अब एक दो दिनों में जोन सात को पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2sb9eyr

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages