बेटी नमिता और भांजे अनूप लेकर आए अटलजी का अस्थि कलश,पुष्पवर्षा कर दी श्रद्धांजलि,देखें वीडियो - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, August 24, 2018

बेटी नमिता और भांजे अनूप लेकर आए अटलजी का अस्थि कलश,पुष्पवर्षा कर दी श्रद्धांजलि,देखें वीडियो

ग्वालियर। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश बुधवार की दोपहर करीब चार बजे ग्वालियर राजमाता विमान तल पहुंचा। एयरपोट से अस्थि कलश लेकर मुरैना-श्योपुर सांसद और अटल बिहारी जी के भांजे सांसद अनूप मिश्रा बाहर निकले।कलश के साथ अटलजी की बेटी नमिता,दामाद रंजन भट्टाचार्य,नातिनी निहारिका भी आईं हैं। एयरपोट के बाहर कलश को एक खुले रथ में रखा गया। बाद में शहर के कई स्थानों से होकर यह रथ गुजरा जहां लोगों ने अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान लाखों की संख्या में लोग पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इसके बाद यह कलश शाम को फूलबाग मैदान पर पहुंचा जहां एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया है।

 

सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह,केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, प्रदेश के मंत्री जयभान सिंह पवैया,मायासिंह,नारायण सिंह और जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा सहित अन्य शामिल हुए। सभा में मुख्यमंत्री ने अटल जी को सभी का प्रिय नेता बताया। अटलजी का अस्थि कलश श्रद्धांजलि सभा के बाद महाराज बाड़ा स्थित भाजपा कार्यालय मुखर्जी भवन पर रखा जाएगा। वहां लोग 23 अगस्त को अटलजी को श्रद्धांजलि देंगे। 24 अगस्त को चंबल नदी में अटलजी की अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा।

 


यह है फूलबाग पर व्यवस्था
आम जन के लिए 60 फुट चौड़ा और 165 फुट लंबा पंडाल लगाया गया है।
पंडाल दो भागों में बांटा गया है, मैदान में 3 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं।
आसपास खुली जगह छोड़ी है, यहां ज्यादा भीड़ होने पर लोग खड़े हो सकेंगे।
भाजपा ने 5 हजार कार्ड ग्रामीण क्षेत्र में और 10 हजार कार्ड शहर में बटवाए हैं।

 

वीआईपी व्यवस्था
अस्थिकलश रथ को फूलबाग चौराहे की ओर से मंच पर ला जाएगा।
सीएम सहित वीआईपी चिडि़याघन की ओर से आयोजन स्थल पर आएंगे।
सभी के कारकेड जल बिहार के पास स्थित मुख्य सड़क पर खड़े होंगे।
सभा में भाषण देने के बाद वीआईपी श्रद्धांजलि देंगे।

 

 

 

asthi kalesh yatra

इन स्थानों से गुजरी कलश यात्रा
कलश यात्रा हवाई अड्डे से शुरू हुई। जिसमें भिण्ड से आने वाला ट्रैफिक एयरफोर्स स्टेशन गेट, दीनदयालनगर के अंदर से आने वाला यातायात और पानी की टंकी तिराहे से गोला का मंदिर जाने वाले यातायात को रोका गया। इसी तरह गोला का मंदिर से यात्रा गुजरी तब बिरलानगर, गोला का मंदिर थाने और स्टेशन बजरिया से गोला का मंदिर आने वाला ट्रैफिक थमा गया।

 

एजी आफिस से अचलेश्वर तक यात्रा के गुजरने तक इस रूट पर लश्कर, झांसी रोड, मुरार से आने वाला इंदरगंज चौराहे से दालबाजार तक यात्रा के निकलने के दौरान अचलेश्वर मंदिर रूट,जयेन्द्रगंज,ओल्डहाईकोर्ट और राजपायगा रोड पर ट्रैफिक रूका गया। नया बाजार से बाड़े तक यात्रा के पहुंचने में हुजरात पुल,दौलतगंज,नयाबाजार में और बाडे से गश्त का ताजिया तक गुजरने में बाडा,नई सड़क,राममंदिर,छप्परवाला पुल पर ट्रैफिक रोका। शिंदे की छावनी से फूलबाग तक यात्रा के निकलने पर इस दौरान इस रूट पर यातायात बाधित रहा।

asthi kalesh yatra

सुरक्षा में तैनात रहे एक हजार जवान
एयरपोर्ट से अस्थि कलश यात्रा रूट और आयोजन स्थल तक सुरक्षा में एक हजार पुलिसकर्मी तैनात होंगे।
एसपीजी और पुलिस का संयुक्त कार्केड यात्रा के साथ चलेगा।
शहर की बड़ी इमारतों पर वायरलैस,वीडियो कैमरा और हथियार के साथ पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
अचलेश्वर मंदिर से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप अस्थि कलश यात्रा के साथ चलेगा।
यात्रा आने से पहले रूट पर पेट्रोलिंग होगी।
कलश यात्रा की 300 सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LpoM8u

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages