
ग्वालियर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस गोरखी स्कूल में कक्षा छह से ग्यारहवीं तक पढ़ाई की थी, जल्द ही उसका लुक बदलने जा रहा है। स्कूल के खाली मैदान पर बच्चों के लिए पार्क बनाया जाएगा और उसके नीचे पार्किंग बनाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट पर करीब 50 करोड़ की राशि खर्च होगी। स्कूल का प्रवेश द्वार भी अब महाराज बाड़े की तरफ से नहीं होगा।
दिल्ली के पालिका बाजार की तर्ज पर गोरखी स्कूल मैदान को विकसित किया जा रहा है। अब खाली मैदान की जगह हराभरा पार्क नजर आएगा। पार्क का गेट तकनीकी से लैस होगा। गोरखी स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के लिए पार्क खुलेगा। शाम होते ही आम बच्चों के लिए खोला जाएगा। इसके लिए डीपीआर तैयार की जा चुकी है। अब प्रोजेक्ट को लेकर टेडङ्क्षरग प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।
प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी : ग्वालियर पहुंचा अटलजी का अस्थि कलश,लाखों की संख्या में श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोग,देखे वीडियो
सब स्टेशन की जगह से बनेगा पार्किंग का रास्ता
इस मैदान को स्काउट की दीवार से लेकर देवघर की दीवार तक विकसित किया जाएगा। यहां से बिजली सब स्टेशन को हटाकर मैदान में तैयार होने वाले पार्क के नीचे के हिस्से में वाहन पार्किंग बनाई जाएगी। सब स्टेशन की जगह से पार्किंग का रास्ता होगा। यहां पार्किंग बनने के बाद महाराज बाड़े पर वाहन पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी।
मुख्य द्वार होगा पिछाड़ी ड्योढ़ी से
स्कूल की बिल्डिंग में सुधार होगा। नए कमरे बनाए जाएंगे। इसके अलावा मुख्य द्वार महाराज बाड़े की तरफ से हटाकर स्कूल के पीछे के पिछाड़ी ड्योढ़ी से किया जाएगा।
जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गोरखी स्कूल के मैदान में पार्क एवं अंडर ग्राउंड पार्किंग बनाने के लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है। जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर एजेंसी निर्धारित की जाएगी।
महीप तेजस्वी, सीईओ, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2w9dgJt
No comments:
Post a Comment