फ्रेंडशिप डे पर फ्रेंड्स को दे यादगार तोहफे, जो हमेशा उसके साथ हो और आपको भुला न सके - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, August 3, 2019

फ्रेंडशिप डे पर फ्रेंड्स को दे यादगार तोहफे, जो हमेशा उसके साथ हो और आपको भुला न सके

भोपाल. नए रिश्तों की शुरुआत करने का दिन है फ्रेंडडशिप डे ( friendship day )। हर कोई इसे खास बनाने और दोस्तों ( FRIENDS ) के साथ बिताए पलों को यादगार बनाने के लिए कुछ नया करने की तैयारी में है। कॉलेजों के युवा और स्कूल के स्टूडेंट्स भी भला कैसे पीछे रह सकते हैं। वे फ्रेंडशिप डे ( Happy Friendship Day ) पर इस बार युवा दोस्तों के लिए बाजार में खास तोहफे ( special gift ) की तलाश कर रहे हैं।

 

अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाए जाने को लेकर युवाओं में भी खासा उत्साह है। गिफ्ट शॉप ऑनर अनिरुद्ध शर्मा के अनुसार ( gifts for girls ) फ्रेंडशिप बैंड ( friendship bands ) के अलावा खुद के फोटो लगाकर बनवाए ग्रीटिंग कार्ड ( greeting cards ), कॉफी मग ( coffee mug ) , टेडी बियर ( teddy bear ) सहित चॉकलेट ( chocolate ) के आकर्षक पैक भी काफी पसंद किए जा रहे हैं।

 

 Gifts

 

वहीं, दोस्तों के लिए इस बार बॉटल विद कैप्सूल स्पेशल गिफ्ट ( Unique Gifts for Friends ) बन चुका है। यह देखने में बिल्कुल होम्योपैथी कैप्सूल की तरह है। एक कांच की छोटी बॉटल में कैप्सूल है। उस कैप्सूल में दोस्तों के लिए ढेर सारे संदेश भी हैं। जिसे पढकऱ दोस्तों को याद किया जा सकता है। इसके अलावा भी कई नए आइटम बाजार में उपलब्ध हैं।

फ्रेंडशिप डे

 

फ्रेंडशिप कैलेंडर और बॉटल विद लव ( Love ) कोटेशन की मांग

गिफ्ट शॉप ऑनर आशीष चौधरी के अनुसार फ्रेंडशिप कैलेंडर व बॉटल विद लव कॉटेशन की मांग की जा रही है। न्यूमार्केट स्थित एक गिफ्ट गैलरी के ऑनर संदीप वर्मा ने बताया कि लडक़े और लड़कियों के लिए कई गिफ्ट हैं। ( Friendship Day gift ) लडक़ों के लिए परफ्यूम ( Perfume ) , पर्स, घड़ी ( watch ) जैसे गिफ्ट हैं, वहीं लड़कियों के लिए हैंड क्लच, चॉकलेट पैक व टेडी बियर की भी मांग है।

 

स्पेशल मांग पर चॉकलेट पैक

चौक बाचार स्थित गिफ्ट गैलरी के ऑनर दीपक कुमार ने बताया कि दोस्तों को विशेष फील कराने के लिए हर दिन उन्हें एक नया मैसेज लिखकर गिफ्ट किया जा सकता है। यहां तक कि स्पेशल मांग पर चॉकलेट पैक भी तैयार किए जा रहे हैं। इसके अलावा ब्रेसलेट ( bracelet ) की भी काफी डिमांड है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ME4qfY

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages