पारे ने फिर दिखाए तेवर, दो दिन में 6.6 डिग्री बढ़ा तापमान - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, June 13, 2018

पारे ने फिर दिखाए तेवर, दो दिन में 6.6 डिग्री बढ़ा तापमान

भोपाल. बीते दिनों हुई बारिश के चलते मौसम के तेवर नरम पड़े थे लेकिन बीते दो दिनों में पारे ने भी 6.6 डिग्री की छलांग लगाई। इससे के चलते शहर में एक बार फिर गर्मी का अहसास होने लगा। मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिन बारिश की संभावना नहीं है ऐसे में आने बाले दिनों में चढ़ता पारा परेशान करेगा। मंगलवार को शहर में अधिकतम तापमान 38.7 दर्ज किया गया। रविवार 32.1 डिग्री के मुकाबले 6.6 डिग्री बढ़ गया। इसी तरह न्यूनतम तापमान भी 26.4 डिग्री दर्ज किया जो रविवार को 22.1दर्ज किया गया था।

मौसम विभाग के अनुसार फिनहाल कोई सिस्टम नहीं बन रहा इसलिए बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है। हांलाकि विभाग का मानना है कि बुधवार को तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती हैं जिससे तापमान में कुछ गिरावट होगी। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति कुछ दिनों तक बनी रहेगी। इसके बाद तापमान में गिरावट आने लगेगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ निकलने के बाद अमूमन मौसम में बदलाव होने लगता है।

मौसम में आए बदलाव से सोमवार को अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री तो न्यूनतम २५.२ दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रहा। उमस के कारण अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र नहीं बनने के कारण राजधानी में फिलहाल तेज बारिश की संभावना नहीं है। आगामी दिनों में भी उमस से राजधानीवासियों को राहत मिलने की उम्मीद कम है।

सेहत कर रखें ख्याल
डॉक्टरों का कहना है कि मौसम के लगातर बदलाव के दौरान सेहत को लेकर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। जरा सी लापरवाही भारी साबित हो सकती है। तेज धूप और गर्म हवाओं से बचकर रहें। बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा खानपान में भी विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

दिन और रात दोनों का चढ़ा पारा
मौसम विभाग की मानें तो उमस के कारण एक दिन में दिन और रात के तापमान में तीन डिग्री का उछाल आया है। रविवार को अधिकतम तापमान ३२.१ डिग्री दर्ज किया गया था, जो सोमवार को ३५.१ तक जा पहुंचा। वहीं रात का तापमान २२.१ था, जिसमें ३.१ डिग्री का इजाफा हुआ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2l8mRdU

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages