भोपाल. भय्यू महाराज के आत्महत्या मामले में बुधवार को दूसरा सुसाइड नोट मिला है। भय्यूजी सुसाइड केस को लेकर PHQ ने अब चुप्पी साथ ली है। रोजना होने वाली ब्रीफिंग भी नहीं हुई। इस मामले को लेकर PHQ के आला अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहें हैं। गौरतलब है कि बीते मंगलवार की दोपहर भय्यू महाराज ने खुद को गोली मार ली। गोली लगने के तुरंत बाद उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक जब वे यहां आए तो उनकी सांस चल रही थी लेकिन कुछ देर के बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि वे पिछले कुछ समय से पारिवारिक विवाद की वजह से डिप्रेशन में चल रहे थे।
पारिवारिक कलह से थे परेशान
भय्यू महाराज ने खुद को अपने सिल्वर स्प्रिंग स्थित घर पर गोली मारी। उस वक्त उनके घर पर सिर्फ उनकी मां और एक नौकर मौजूद था। बताया जा रहा है कि उनके घर पर काफी समय से पारिवारिक कलह चल रही थी जिसकी वजह से वे परेशान चल रहे थे और इसी के कारण उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। कुछ समय पहले ही उन्होंने दूसरी शादी की थी और इसके बाद से ही उनके परिवार में तनाव चल रहा था।
कौन हैं भय्यू महाराज
भय्यू महाराज का वास्तिवक नाम उदयसिंह देशमुख है। इंदौर में बापट चौराहे पर उनका आश्रम है जहां से वे अपने ट्रस्ट के सामाजिक कार्यों का संचालन करते हैं। भय्यू महाराज की पहली पत्नी का नाम माधवी है जिनका निधन हो चुका है। माधवी से उनकी एक बेटी कुहू है जो फिलहाल पुणे में पढ़ाई कर रही है। भय्यू महाराज ने दूसरी शादी डॉक्टर आयुषी से की है जो उनके साथ कई वर्षों से उनके ही आश्रम में सेवा में लगी थी।
हर जगह पहुंच
भय्यू महाराज की हर क्षेत्र में पहुंच मानी जाती है। फिल्म, राजनीति हो या फिर समाजसेवा। वे हर जगह सक्रिय रहते हैं। उनके आश्रम में वीआईपी संत आते हैं। देश के कई बड़े राजनेता, अभिनेता, गायक और उद्योगपति उनके आश्रम आ चुके हैं। इनमें पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, पीएम नरेंद्र मोदी, शिवसेना के उद्धव ठाकरे और मनसे के राज ठाकरे, लता मंगेशकर, आशा भोंसले, अनुराधा पौडवाल, फिल्म एक्टर मिलिंद गुणाजी भी शामिल हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LO8oiB
No comments:
Post a Comment