बहरावण्डा खुर्द. कस्बे में इन दिनों जलदाय विभाग की लापरवाही व उदासीनता के कारण पानी की पर्याप्त सप्लाई नहीं हो पा रही है। इसका कारण जर्जर व लीकेज पाइप है। पाइप जर्जर होने के कारण बार-बार लीकेज हो जाते हैं। इससे पानी की टंकी नहीं भर पाती और कस्बे के कई वार्डों में पीने के लिए भी पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पाता है। जानकारी के अनुसार कस्बे में मोक्षधाम के पास स्थित पानी की टंकी से कस्बे के महावर मोहल्ले, जोशी मोहल्ले, गढ़ मोहल्ले, बैरवा मोहल्ले, न्यू कॉलोनी, मुख्य बाजार, केतबाड़ी, मिश्र मोहल्ले के घरों में नलों से पानी की सप्लाई होती है।
जलदाय विभाग ने उस टंकी को भरने के लिए दो ट्यूबवैल लगवाई गई थी लेकिन एक ट्यूबवैल के करीब 15 पाइपों में से अधिकतर पाइप जर्जर स्थिति में है तथा 10-15 दिन में लीकेज होते रहते है। 7-8 घंटो में भरने वाली पानी की टंकी 24 घंटे मोटर चलने के बाद भी खाली रह जाती है और घरों में पानी की पर्याप्त सप्लाई नहीं हो पाती है। कस्बे के जलदाय विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि विभाग द्वारा ट्यूबवैल में नए पाइप नहीं डलवाकर उन जर्जर और लीकेज पाइपों को वेल्डिंग करवाकर काम चला रहे है।
पानी की किल्लत : शिवाड़. कस्बे में पानी की कमी के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं को जहां दूर कुओं से पानी लाना पड़ रहा है वहीं टैंकर से पानी बेचने वालों के भी भाव बढ़ गए। पहाड़ी पर स्थित बोहरा के मोहल्ले के पास की टंकी से अधिकांश दिनों में पानी बहता रहता था। कस्बे के अवैध कनेक्शनों पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
पेयजल समस्या से जूझ रहे लोग:
सवाईमाधोपुर. आवासन मण्डल में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। यहां कॉलोनी में कई दिनों से जलापूर्ति नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है। शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर जलापूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की है।
- अभी छुट्टी पर हंू, पानी के पाइप पुराने होते हैं लीकेज भी होते रहते है। वैसे नए पाइपों के लिए टेण्डर हो चुके हैं। 15 दिनों में नए पाइप लगवा दिए जाएंगे।
- केशवदेव पाण्डेय,कनिष्ठ अभियन्ता बहरावण्डा खुर्द
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HK4pAW
No comments:
Post a Comment