करंट लगने से हुई बच्चे की मौत - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, June 14, 2018

करंट लगने से हुई बच्चे की मौत

कोटा. छावनी में एक धार्मिक स्थल के बाहर लगे कूलर में करंट लगने से सोमवार रात एक बच्चे की मौत हो गई। मंगलवार को मोर्चरी के बाहर परिजनों और हिंदू संगठनों ने दोषियों की गिरफ्तारी व 5 लाख रुपए के मुआवजे की मांग करते हुए बच्चे का शव उठाने से मना कर दिया।


मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर धार्मिक स्थल कमेटी व बिजली कम्पनी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल के साथ उप अधीक्षक और एसडीएम स्वयं मोर्चरी के बाहर मौजूद रहे।

 

video:माली समाज ने प्रशासन को नींद से जगाने के लिए बजाए ढोल, हाइवे जाम की दी चेतावनी


दो घंटे बाद उठाया शव
उपाधीक्षक शिवभगवान गोदारा व तहसीलदार परिजनों व हिन्दू संगठनों को नयापुरा थाने में लेकर गए। जहां पर करीब डेढ़ घंटे तक समझाइश की गई। इसके बाद धार्मिक स्थल कमेटी के सदस्यों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई व करीब दो लाख रुपए के मुआवजे के बाद लोग माने और शव को लेकर गए।

 

कोटा के इस इलाके में फैला रखा है मगरमच्छों ने आतंक, जानवरों के साथ इंसानों को भी बना रहे अपना शिकार


एक माह से कर रहे थे शिकायत
मृतक के भाई नीरज का कहना है कि एक महीने से कूलर में करंट आ रहा था। इसकी जानकारी उन्होंने धार्मिक स्थल कमेटी को दी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। कुछ दिन पहले भी एक व्यक्ति को करंट लग गया था।

 

जानिए कितनी सीटें बढ़ी है iit और nit में इस बार


यह था मामला
छावनी में धार्मिक स्थल के पीछे कूलर लगा हुआ है। सोमवार रात धीरज (12) पुत्र परमेश्वर घर के बाहर खेल रहा था। कूलर में करंट आने से वह चपेट में आ गया और अचेत हो गया। अस्पताल में लेकर गए तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव को मोर्चरी में रखवा दिया। मंगलवार को परिजनों और हिंदू संगठनों ने दोषियों की गिरफ्तारी व 5 लाख रुपए के मुआवजे की मांग करते हुए शव को उठाने से मना कर दिया। पुलिस ने समझाइश की, लेकिन वे नहीं माने।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2sXi5nH

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages