एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले हजारों रुपए - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, June 14, 2018

एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले हजारों रुपए

ग्वालियर। डबरा से लगे भितरवार नगर में सेन्ट्रल बैंक से रुपए निकालने गए एक ग्रामीण युवक को झांसा देकर अन्य युवक ने एटीएम कार्ड बदल लिया बाद में उसके एकाउंट से 30700 रुपए निकाल लिए। पीडि़त युवक ने बैंक समेत पुलिस में शिकायती आवेदन दिया है। जानकारी के अनुसार जौरा निवासी राघवेन्द्र (27) वर्ष पुत्र संतोष सिंह मंगलवार की दोपहर भितरवार आया था।

यह भी पढ़ें : MP के इस शहर में घूमने पर सांसों में घुल रहा है जहर,खबर पढ़ दंग रह जाएंगे आप

यहां वह सेन्ट्र्ल बैंक के एटीएम पर पहुंचा और एटीएम कार्ड डालकर पैसे निकालने लगा। जब उक्त युवक से पैसे नहीं निकले तो एटीएम के अंदर अन्य युवक जो मौजूद था उसने मदद करने के बहाने राघवेन्द्र का कार्ड ले लिया और पैसे निकालने का प्रयास करने लगा।

यह भी पढ़ें : 50 हजार उपभोक्ता भीषण गर्मी में घंटों बहाते रहे पसीना,3200 शिकायतें,फिर भी सुनवाई नहीं

इसी बीच उसने चालाकी से एटीएम कार्ड बदल लिया और राघवेन्द्र से कहा कि पैसे नहीं निकल रहे है। तब राघवेन्द्र सीधे सेन्ट्रल बैंक पहुंचा और समस्या बताई। बैंक में जब कार्ड चेक किया गया तो पता चला कि वह बदल गया है।

यह भी पढ़ें : दुनिया देखने से पहले ही कोख में हर दिन मार दी जाती हैं कई बेटियां,ये है चौंकाने वाले आकड़े

इसी के साथ ही राघवेन्द्र के अकाउंट से 30700 की रकम निकाल ली गई है। इस पर राघवेन्द्र ने बैंक प्रबंधक को शिकायती आवेदन दिया इसके बाद थाने पहुंचकर वहां भी आवेदन दिया।

 

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने PM MODI की बताई ये उपलब्धियां, राम मंदिर पर भी कही यह बात,See video

 

कराई जाएगी जांच
आपको बता दें कि अभी हाल ही में डबरा में भी एटीएम कार्ड बदलकर एक युवक के 15600 रुपए निकाल लिए थे। पीडि़त ने इस मामले की थाने में भी शिकायत की थी लेकिन अभी तक आरोपी नहीं पकड़ा गया है। वहीं इस मामले को लेकर भितरवार पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैंक प्रबंधन से बात कर एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी की जांच कराई जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Mr3fy3

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages