बाटोदा. पिछले दिनों तीर्थयात्रा कर लौटे यात्रियों का रविवार को कस्बे में स्वागत किया गया। कस्बे की मुख्य हताई पर यात्रियों को सम्मान सहित उतारा गया व सबको तिलक कर माल्यार्पण किया। इसके बाद बैण्डबाजों के साथ नगर परिक्रमा करवाकर गृह प्रवेश कराया। इस मौके पर पंचायत समिति के विकास अधिकारी घनश्याम मीना, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक विष्णु गुप्ता, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, शंकर सिंह नरुका, केवीएसएस चेयरमैन ज्ञानी चंद्र मीना, गोविन्द गोयल सहित कई लोग मौजूद थे।
रक्तदान में दिखा उत्साह
सवाईमाधोपुर. सौहार्द संस्थान के तत्वावधान में रविवार को बजरिया स्थित शिव मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें रक्तदाताओं ने उत्साह से भाग लिया। आयोजन से जुड़े राहुल जैन ने बताया कि शिविर में कुल 71 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. शीतल राज ने लोगों को संबोधित करते हुए रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी दी।
कृष्ण जन्म की गाई बधाई
सवाईमाधोपुर. पटेल नगर में चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में रविवार को कथावाचक बालकृष्ण ने कृष्ण जन्म की कथा सुनाई। इस अवसर पर महिलाओं ने बधाई गीत गाए। कथा के दौरान भजनों की प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। इस दौरान बड़ी संंख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आयोजन से जुड़े लोगों ने बताया कि सोमवार को गोवर्धन पूजा, माखन चोरी आदि कई प्रसंगों का बखान किया जाएगा।
मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं
पीपलदा. ग्राम पंचायत जस्टाना में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं। बीएलओ राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि राजस्थान में मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एक जून से पन्द्रह जून तक चलाया जा रहा है। इसमें 18 वर्ष के लोग अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते है।
शिवकुण्ड धाम पर चतुर्दशी स्नान कल
भगवतगढ़. श्रीअरनेश्वर महादेव मंदिर शिवकुण्ड धाम पर चतुर्दशी का स्नान मंगलवार को होगा। श्रद्धालु कुण्ड में स्नान करेंगे। यह जानकारी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राधेश्याम गोहिल ने दी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2sV4cGD
No comments:
Post a Comment