बाटोदा. विकास परिषद ( राजीविका ) के तहत संचालित राजीविका स्वयं सहायता समूह के उच्च स्तरीय कलस्टर लेवल फेडरेशन संगठन का उद्घाटन शनिवार को अटल सेवा केन्द्र पर किया गया। नई किरण राजीविका महिला सर्वांगीण सहकारी समिति बाटोदा के नाम से हुए इस संकुल का उद्घाटन सीएलएफ पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इसमें ग्राम संगठनों से लगभग 611 महिलाएं उपस्थित रही। इन महिलाओं ने सुबह अटल सेवा केन्द्र से रैली निकाली। ब्लॉक परियोजना प्रबन्धक रामबाबू मीना ने राजीविका के बारे में व राजीविका के उद्देश्यों व संकुल कलस्टर लेवल फेडरेशन के बारे में जानकारी दी। इस दौरान एरिया कोर्डिनेटर बनवारी सैनी, आशा, रामावतार माली ने ग्राम संगठन व नरेगा के बारे जानकारी दी। एरिया कोर्डिनेटर बाबूलाल कुमावत आदि मौजूद थे।
पेयजल की समस्या दूर करने के निर्देश
सवाईमाधोपुर. कलक्टर कक्ष में शनिवार को गर्मी में क्षेत्रवासियों की पानी-बिजली की समस्या को लेकर समीक्षा बैठक हुई। इसमें विधायक दीयाकुमारी ने शिरकत की। समीक्षा बैठक में विधायक ने जलदाय विभाग अधिकारियों को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सुचारू पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने व समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। विधायक ने पेयजल उपलब्ध कराए जाने वाले संसाधनों की जानकारी लेते हुए उन्हें और अधिक कारगर बनाने के निदश दिए। वहीं नगर परिषद आयुक्त व जलदाय विभाग को खराब पड़े सिंगल फेस ठीक करने की मांग की।
संसदीय सचिव का पांच दिवसीय दौरा आज से
सवाईमाधोपुर. संसदीय सचिव गोठवाल का पांच दिवसीय दौरा 10 से 15 जून तक रहेगा। इस दौरान वे पंावडेरा, रजवाना व अन्य गांवों में जनसम्पर्क कर समस्याएं सुनेंगे।
पद बढ़ाने की मांग
सवाईमाधोपुर. वाल्मीकि समाज संघर्ष समिति की जिला शाखा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विधायक दीयाकुमारी को ज्ञापन सौंपकर नगर परिषद की ओर से जारी की गई सफाई कर्मियों की भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाकर 382 करने की मांग की।
योग दिवस को लेकर चर्चा
खण्डार. उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में एसडीओ सुनील आर्य की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें 21 को मनाया जाने वाले अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर चर्चा की गई। शिविर नोडल प्रभारी आयुर्वेदिक चिकित्सक जुगराज बैरवा को बनाया। योगाभ्यास के लिए लोगों को प्रेरित कर रोज योग शिविर लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Mlf2O7
No comments:
Post a Comment