सवाईमाधोपुर. एबीवीपी जिला शाखा के तत्वावधान में इंदिरा मैदान पर चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को मुकाबला हुआ। इसमें एलपीजी क्लब ने भास्कर क्लब को मात दी। संयोजक अजय जैलिया ने बताया कि सोमवार को चार मैंच होंगे। सुबह मानटाउन व सीमेंट फै क्ट्री, भास्कर क्लब व टाइगर क्लब में तथा शाम को चौथ का बरवाड़ा व सीमेंट फैक्ट्री , मानटाउन व मानटाउन जूनियर में भिड़ंत होगी।
पहले दिन एमएनसी ने जीता मुकाबला
खिरनी. कस्बे में शनिवार को खिरनी प्रीमियर लीग 2018 का आगाज हुआ। इसमें मुख्य अतिथि वीरसिंह मीणा दिल्ली पुलिस में कार्यरत सब इंस्पेक्टर ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेलों का जीवन में बड़ा महत्व है। सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पहले दिन सुबह हुए मैच में एमएनसी के सामने भारजा नदी खेली, जिसमें एमएनसी ने 5 विकेट से मुकाबले को जीता। वहीं दूसरी पारी में निवाई से भिड़े खिरनी जूनियर टीम में खिरनी 17 रन पर ही सिमट गई। मुख्य अतिथि ने 11 हजार की सहयोग राशि कमेटी को दी।
पुलिस कार्यप्रणाली की दी जानकारी
बाटोदा. जीवद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रविवार को सीएलजी बैठक हुई। थानाधिकारी विनोद कुमार ने लोगों को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। आपराधिक मामले सामने आने पर बिना डरे वे पुलिस को बता सकते हैं। पुलिस हमेशा उनकी मदद के लिए तैयार है। लोगों ने समस्या बताई।
आग से लाखों की तूड़ी हुई राख
खण्डार. नायपुर के आडी गेल पर गांव पीलेण्डी व नायपुर के बीच में सरसों की तूड़ी में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। सरपंच मुकेश गुर्जर ने बताया कि ग्रामीण अपने खेतों में कृ षि कार्य कर रहे थे। तभी तूड़ी के ढेर में आग लग गई। ग्रामीणों की सहायता व दमकलो से आग पर काबू पाया गया। कारणों का पता नहीं चल सका है।
ताश के पत्तों पर दांव लगाते आधा दर्जन गिरफ्तार
सवाईमाधोपुर. रवाजना डूंगर पुलिस ने रविवार को ताश के पत्तों पर दांव लगाते आधा दर्जन को गिरफ्तार किया। हैड कांस्टेबल रविन्द्रसिंह यादव ने बताया कि दीपक मीणा व परमानंद मीणा निवासी पीपलवाड़ा तथा सेाहनलाल बड़ाई व कमलेश मीणा निवासी पीपलवाड़ा कस्बे में जुआ खेल रहे थे। मौके से 2040 रुपए जब्त किए। रंवाजना डूंगर में मांगीलाल कीर व सोहनलाल प्रजापत देवनारायण मंदिर के पास ताश के पत्तों पर दांव लगा रहे थे। मौके से 1050 रुपए जब्त किए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2sTmZ5f
No comments:
Post a Comment