भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार को एक बार फिर उत्तर भारत की बर्फबारी का असर देखने को मिला। कई जिलों में ठंड से थोड़ी राहत के बाद फिर से ठंड ने जोर पकड़ लिया है। गुरुवार की सुबह कई जिलों में कोहरा छा गया, जिससे जनजीवन प्रभावित होने के समाचार हैं। लोगों को धीमी गति से वाहन चलाना पड़ रहा है। जबकि उत्तर भारत से आने वाली ट्रेनों के लेट होने का भी सिलसिला शुरू हो गया है।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और खजुराहो में सबसे ज्यादा कोहरा छाया रहा। भोपाल और खजुराहो में 200 मीटर दृश्यता रही, जबलपुर में 800 मीटर दृश्यता रही, जबकि ग्वालियर में शून्य दृश्यता रही। इस कारण ग्वालियर में वाहन चालकों को एंडीकेटर और हेडलाइट जलाकर वाहन चलाना पड़ी।
यहां भी छाया रहा कोहरा
मध्यप्रदेश के राजगढ़, शाजापुर, सतना, रीवा, सागर, दमोह, रतलाम, नौगांव और देवास में घना कोहरा छाया रहा। इस कारण वाहन चालकों को मुश्किलों को सामना करना पड़ा।
कोहरे के कारण दो कारें टकराई
इधर, मध्यप्रदेश के गुना से खबर है कि हाईवे पर कोहरे के कारण दो कारें आपस में टकरा गई, जिसमें सवार तीन लोग घायल हो गए है, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
कहां कितना तापमान
-भोपाल का न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री पर रहा, जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री पर बना हुआ है। अगले सप्ताह तक तापमान में एक डिग्री तक कमी की उम्मीद की जा रही है।
-ग्वालियर का न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री पर रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री पर रहा।
-इंदौर में न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री पर है। जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री पर है। यहां अगले सप्ताह तक एक डिग्री की ही गिरावट की संभावना है।
-आमतौर पर सबसे ठंडा रहने वाला हिल स्टेशन पचमढ़ी का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री पर है, जबकि 23 डिग्री अधिकतम तापमान है।
कई ट्रेनें लेट
उत्तर भारत की तरफ से भोपाल आने वाली कई ट्रेनें कोहरे के कारण लेट होने के भी समाचार है। गुरुवार सुबह से छाया कोहरा दोपहर तक रहा। इस कारण कई ट्रेनें देरी से भोपाल पहुंच रही हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Rb3y0O
No comments:
Post a Comment