कौआ भी बना देता है अरबपति- ऐसे.., पढ़े पूरी खबर - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, January 24, 2019

कौआ भी बना देता है अरबपति- ऐसे.., पढ़े पूरी खबर

काला कौआ जिसकी कांव कांव वाली आवाज अशुभ भी मानी जाती है, लेकिन यही कौआ आपको अपार धन का स्वामी भी बना सकता हैं । कहा जाता है की कौऐ को अमरता का वरदान प्राप्त है, अपने आप कभी भी उसकी मौत नहीं होती । तंत्र और ज्योतिष शास्त्र में कौऐ और इसके अलावा भी अनेक पक्षियों से जुड़े कुछ ऐसे अद्भूत उपाय, टोटके बताये है, जिनका प्रयोग कर व्यक्ति को लखपति, करोड़पति ही नही बल्कि अरबपति भी बना देता हैं । अगर कहीं कौऐ की ये चीज मिल जाये तो उसका नीचे बताई गई विधि से उपाय करने पर उसकी किस्मत चमकते देर नहीं लगती ।


1- अगर कहीं से कौऐ का एक पूरा काला पंख कही से मिल जाए जो अपने आप ही निकला हो उसे चुपचाप अपने घर ले आयें ।

2- कौऐ के उस पंख को शुद्ध पानी से धुलने के बाद आक (अकाव) के सुखे पत्ते पर रखकर नीचे दिये मंत्र का उच्चारण करते हुए 108 बार फूंक मारकर अभिमंत्रित करें ।

 

4- फुंक मारने का मंत्र-
।। ॐ काकभूशुंडी नमः सर्वजन मोहय मोहय वश्य वश्य कुरु कुरु स्वाहा ।।

 

5- उपरोक्त मंत्र से अभिमंत्रित करने के बाद कौऐ के उस पंख को आग लगा कर भस्म बना लें ।

6- अब उस भस्म को एक तांबे, कांसे या चांदी की कटोरी में रखकर उसे सुगंधित लोबान की धुप दे ।

 

7- भस्म वाली कटोरी को अपने सामने रखकर फिर से 108 बार बिना किसी माला की सहायता के उपरोक्त मंत्र का मं ही मन जप करें ।

8- जप करते वक्त अपना मुख दक्षिण दिशा की ओर रखे ।

 

9- अब कौऐ के पंख से बनाई भस्म का तिलक लगातार 7 दिनों तक अपने माथे परे लगाते रहे ।

10- माथे पर तिलक करते समय भी मंत्र का उच्चारण 3 बार करना हैं ।

 

उपरोक्त विधि से काले कौऐ के पंख का उपाय करने के बाद आप चमत्कार देखेंगे कि पैसों की आवक कितनी तेजी से होने लगती हैं । इस उपाय से आप किसी को भी अपना मित्र बना सकते है ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2R9wIOb

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages