रमजान: नजर नहीं आया चांद, भोपाल में 7 मई को होगा पहला रोजा - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, May 6, 2019

रमजान: नजर नहीं आया चांद, भोपाल में 7 मई को होगा पहला रोजा

भोपाल. रमजान का चांद देखने के लिए रविवार को रूहते हिलाल कमेटी की बैठक मोती मस्जिद में आयोजित की गई। कमेटी के पदाधिकारी काफी समय तक चांद देखते रहे, लेकिन चांद नजर नहीं आया। देश के अन्य शहरों में भी कमेटी के लोगों ने संपर्क किया, लेकिन किसी ने भी चांद दिखने की पुष्टि नहीं की। इसके बाद शहरकाजी सैय्यद मुश्ताक अली नदवी ने सोमवार शाम को तराहवी और मंगलवार को पहले रोजे का ऐलान किया। रूहते हिलाल कमेटी की बैठक देर शाम को शुरू हुई थी। यहां बड़ी संख्या में लोग जुटे थे और कमेटी के ऐलान का इंतजार कर रहे थे। देर शाम तक कमेटी पदाधिकारियों ने चांद की तस्दीक की कोशिश की, लेकिन चांद नजर नहीं आया।

शहरकाजी सैय्यद मुश्ताक अली नदवी ने बताया कि भोपाल में चांद नजर नहीं आया है, इसके बाद हमने पटना,लखनऊ, सहित कई शहरों में चांद को लेकर जानकारी जुटाई, लेकिन किसी ने भी चांद दिखने की पुष्टि नहीं की है। इस स्थिति में अब सोमवार को इशा के वक्त से तराहवी की नमाज की शुरुआत होगी और पहला रोजा मंगलवार को होगा। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि रमजान काफी पवित्र माह है इसमें रोजे रखकर इबादत करना चाहिए। इस पाक माह में अधिक से अधिक वक्त इबादत में गुजारे और कुरान शरीफ का पाठ करे। इसके साथ ही गरीब और मोहताज लोगों की मदद करे।

बोहरा समाज के रोजे शुरू

बोहरा समाज के रोजे रविवार से शुरू हो गए। बोहरा समाज के अकीदतमंद पहला रोजा रखकर इबादत में मशगूल रहे। शहर में दाउदी बोहरा समाज में पहले रोजे की रौनक देखी गई। बोहरा समाज के लोगों ने अलीगंज स्थित हैदरी मस्जिद, पीरगेट स्थित हुसैनी मस्जिद, बद्री मस्जिद सैफिया कॉलेज, नूरमहल स्थित नजमी हॉल, बुरहानी मस्जिद करोंद में नमाज अदा की। रोजा इफ्तार के बाद यहां सामूहिक खाने के इंतजाम भी किए गए। समाज के सभी लोगों ने एक साथ बैठकर इफ्तार किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2LpV20y

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages