BIG News: कोटा में अब 24 घंटे पानी की तरह मिलेगी गैस, रसोई से गायब होंगे सिलेंडर - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, May 7, 2019

BIG News: कोटा में अब 24 घंटे पानी की तरह मिलेगी गैस, रसोई से गायब होंगे सिलेंडर

कोटा. एक दशक पुरानी कवायद अब साकार होती दिख रही है। अब न सिलेण्डर बुक करवाने का झंझट होगा, न सिलेण्डर खत्म होने पर आस पड़ोस से जुगाड़ करना पड़ेगा। शहर में पानी की तरह 24 घंटे पाइप लाइन से गैस सप्लाई की (पीएनजी) योजना अब गति पकडऩे लगी है। कई कॉलोनियों से पाइप लाइनोंं से ईंधन गैस का वितरण शुरू कर दिया गया है। 1500 घरों में पाइप लाइन से गैस की आपूर्ति चालू हो चुकी है। जल्द ही शहर में गैस कनेक्शन के लिए पाइपों का जाल बिछेगा और घर-घर इनसे गैस पहुंचेगी।

Read More: बहन को जामना पहनाने जा रहे दो सगे भाइयों को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचला, चीतकार में बदले खुशियों के गीत

योजना पुरानी, गति अब मिली
जानकारी के अनुसार पाइप लाइनों से घरों में ईंधन गैस पहुंचाने की योजना करीब एक दशक पुरानी है। वर्ष 2011 में गैल ने इस प्रोजेक्ट को हाथ में लिया था। कुछ लोगों को कनेक्शन भी दिए थे, लेकिन बाद में पथरीला इलाका होने से योजना आगे नहीं बढ़ पाई। अगस्त 2017 में राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड कम्पनी के पास यह प्रोजेक्ट हाथ में आया व योजना पर कार्य शुरू हुआ।

Read More: मंत्री जी! न्यू मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर नहीं चाहते कोटा में खुले ऑर्गन रिट्राइवल सेंटर, 42 दिन से दबाकर बैठे फॉर्म

गैस मिल रही 24 घंटे
प्रेमनगर आवासीय योजना में बड़ी सख्या में गैस कनेक्शन हैं। क्षेत्र के लोगों को पानी भले ही समय पर नहीं मिल रहा, लेकिन 24 घंटे गैस मिल रही है। इन्दिरा खंडेलवाल बताती हंै कि अब सिलेण्डर खत्म होने का झंझट खत्म हो गया। रेग्यूलेटर चालू करो और गैस मिल जाएगी।

Read More: कोटा सहकारी में जबरदस्त घोटाला, पहले 45 लाख चुराए, पोल खुली तो जेब से जमा कराए, मौका मिलते ही फिर उड़ा लिए लाखों रुपए

कुन्हाड़ी में जल्द
विभागीय सूत्रों के अनुसार जल्द ही कुन्हाड़ी क्षेत्र में गैस लाइन पहुंचाई जाएगी। इसके लिए नगर विकास न्यास से परमिशन लेने की प्रक्रिया चल रही है।
इसलिए रुका था प्रोजेक्ट
प्रोजेक्ट की राह में पथरीला इलाका मुश्किल बना। इससे कम्पनी ने इसमें रुचि नहीं दिखाई। अब सरकार योजना की मॉनिटरिंग कर रही है।

पाइप लाइन के जरिए गैस का वितरण शुरू किया गया है। कुछ कॉलोनियों में अब पाइप लाइन के जरिए गैस भेजी जा रही है। लोगों को जैसे-जैसे पता चल रहा है, कनेक्शन के लिए आगे आ रहे हैं। जल्द ही शहर के अन्य क्षेत्रों में भी लाइनें बिछाई जाएंगी। इसके लिए नगर विकास न्यास से अनुमति मांगी है।
एसडी वर्मा, डीजीएम, राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2VJ3TOV

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages