सुबह 'दोनों' को साथ बैठे देखा, शाम को सोनू ने शाहरुख़ से लिया बदला, चाकू से किया छलनी - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, May 7, 2019

सुबह 'दोनों' को साथ बैठे देखा, शाम को सोनू ने शाहरुख़ से लिया बदला, चाकू से किया छलनी

 

कोटा. कैथूनीपोल थाना क्षेत्र में शनिवार को विवाद के बाद एक जने ने युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि सोनू उर्फ अंडा शनिवार को किसी लड़की के साथ बैठा था। इस दौरान शाहरूख ने दोनों को देख लिया। शाम को लड़की ने सोनू को बताया कि इस बारे में उसके भाई को पता चल गया है। इस पर शाहरूख व सोनू में कहासुनी हो गई। विवाद बढऩे पर कैथूनीपोल निवासी शाहरूख उर्फ मुन्ना पर सोनू ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घायल को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती करवाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।

-------------------------------------READ MORE----------------------------------

धोखाधड़ी का मामला दर्ज

कोटा. कैथूनीपोल निवासी एक ई मित्र संचालक ने उसके नाम से बिजली व अन्य बिलों की राशि एकत्र करने के मामले में एक जने के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
चेतन कुमार गुर्जर ने पुलिस को बताया कि वह झाला हाउस में ई मित्र चलाता है। महेशचन्द्र गौतम ने उसके ई मित्र के नाम से बिजली के बिल जमा करने के नाम पर लोगों से रुपए लेकर फर्जी रसीद दे रहा है।

------------------------------------------READ MORE-----------------------------

न्यायालय के बाहर से फिर कार चोरी

कोटा. शहर में चौपहिया वाहन गिरोह सक्रिय हो गया है। गिरोह के सदस्य न्यायालय के बाहर से शनिवार को एक ओर अधिवक्ता की कार चुरा ले गए। पखवाड़े भर पहले भी न्यायालय के बाहर से अज्ञात चोर कार चुरा ले गए थे। अधिवक्ता कौशल सनाढ्य ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसने न्यायालय के बाहर उसकी कार खड़ी की थी, जहां से अज्ञात चोर कार चुरा ले गए। काफी तलाश करने के बाद भी कार का कोई सुराग नहीं लगा। इससे पखवाड़े भर पहले अधिवक्ता प्रतापसिंह हाड़ा की न्यायालय के बाहर खड़ी कार को अज्ञात जने चुरा ले गए थे। अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष दीपक मित्तल ने बताया कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Lu7nkr

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages