भगवतगढ़. इटावा बालाजी मंदिर पर शनिवार को दर्शनार्थियों की भारी भीड़ रही। अल सवेरे से ही श्रद्धालुओं का बालाजी धाम पहुंचना शुरू हुआ, जो देर शाम तक जारी रहा। जयपुर-बयाना पैसेंजर ट्रेन के आने के बाद एकाएक श्रद्धालुओं की भीड़ में इजाफा हुआ। शनिवार को विभिन्न साधनों एवं पैदल चलकर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बालाजी के दर्शन करके पूजा-अर्चना की। ग्रामीण परिक्षेत्र की महिलाओं ने मंगल गीत गाए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिर में ढोक लगाकर कामना की। जयपुर, निवाई, उनियारा आदि स्थानों से आए हुए कई दर्शनार्थियों ने बताया कि बालाजी मंदिर कार्यकारिणी को मंदिर के बाहर लगी दुकानों को व्यवस्थित रूप से लगवाने एवं पार्किंग के लिए स्थान निर्धारित करने पर प्रयास करने चाहिए। ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
बाल विवाह नहीं कराने की ली शपथ
सवाईमाधोपुर. अन्तरराष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा की बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष पं.लालचंद गौतम की अध्यक्षता में हुई। जिला महामंत्री आचार्य सत्यनारायण हावा ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से अक्षय तृतीया, पीपल पूर्णिमा, जानकी नवमी को कोई से भी विवाह मुहूर्त में नाबालिग वर-वधु का बाल विवाह नहीं कराने की शपथ ली। इस दौरान गंगापुरसिटी से आचार्य बालकृष्ण शास्त्री, बामनवास से पं. गौरीशंकर शास्त्री, बौंली से गोपाल शास्त्री, खण्डार से बृजेश शास्त्री, सवाईमाधोपुर से आचार्य पूरण शास्त्री को बाल विवाह निगरानी समिति का संयोजक बनाया गया। बैठक में पं.मुकेश गौतम, ओमप्रकाश शर्मा, डॉ.मदन मोहन शर्मा, पवन शास्त्री, बबलू गौतम आदि मौजूद थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2vHthWr
No comments:
Post a Comment