बड़ौदा/विजयपुर
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को श्योपुर जिले के बड़ौदा और विजयपुर में चुनावी सभाएं ली। उन्होंने कहा कि किसानों का गेहूं पड़ा है। जब-जब गेहूं के ढेर पर किसान बैठता है और चार-पांच दिन तक गेहूं नहीं तुलता तो मामा याद आता है। झूठे वादे करके कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आ गई पर कर्जा माफ नहीं हुआ। कर्जा माफ नहीं होने की बात करो, तो मुख्यमंत्री कमलनाथ को गुस्सा आता है।
उन्होंने कहा कि बताओबिजली बार-बार जा रही है कि नहीं। जब-जब बिजली जाएगी तब-तब मामा याद आएगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ वोट डालने गए तो पोलिंग बूथ पर ही बिजली चली गई मोबाइल के उजाले में वोट डालना पड़ा।
भोपाल में दिग्गी राजा जनरेटर साथ लेकर चल रहें। उन्होंने कहा कि 200 से ज्यादा का बिजली का बिल मत देना यह काटेंगे तो मैं जबरदस्ती जुड़वाऊंगा। प्रधानमंत्री बनने के लिए कुछ लोग तड़प रहे हैं। सब प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। मैं दिल्ली के बंगले में बैठ जाऊं यह हो नहीं सकता यही रहूंगा और सरकार की छाती पर मूंग दलूंगा। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह तोमर को मौका देने की बात कही।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2VUxtRm
No comments:
Post a Comment