आग बरसती धूप में काम कर रही थी महिलाएं, अचानक पहुंच गए कलक्टर साहब और फिर... - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, May 7, 2019

आग बरसती धूप में काम कर रही थी महिलाएं, अचानक पहुंच गए कलक्टर साहब और फिर...

अरण्डखेड़ा, अरण्डखेड़ा ग्राम पंचायत के बालापूरा में गदातलाई में चल रहे मनरेगा कार्य का सोमवार को ११ बजे जिला कलेक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल ने किया मनरेगा कार्य का औचक निरिक्षण किया इस अवसर पर कार्य स्थल पर कार्य कर रहे श्रमिकों की मस्टरोल में पंचायत प्रसार अधिकारी जगदीश चौहान व विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह सिधु ने उपस्थिति ली जिसमे दो श्रमिक अनुपस्थित मिले जिनकी मस्टरोल में अनुपस्थित दर्ज की गई। इस दौरान कार्यरत स्थल पर लगे मेट प्रिया शर्मा, व रेखा से श्रमिकों को प्रतिदिन दी जाने वाली टास्क व श्रमिकों द्वारा हर रोज कीए गए कार्य का माफ कर श्रमिकों को बताना कार्य स्थल पर श्रमिकों को मिलने वाली सुविधाएं के बारे जानकारी ली। वही मेटो को समय को लेकर पाबन्द किया सुबह नरेगा समय के अनुसार ६बजकर ३० मिनट तक हाजरी भरने व श्रमिकों को टास्क के अनुसार काम बताने की हिदायत दी।

आग के कहर से मातम में बदली शादी की खुशियां, बेघर हुआ परिवार,
नगदी के साथ जिंदा जल गया बाढ़े में बंधा बछड़ा


श्री राम स्वच्छाग्रह प्रोजेक्ट पुस्तिका का अनावरण
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरण्डखेड़ा में सोमवार को श्रीराम लिमिटेड कोटा के द्वारा चलाऐ गये श्रीराम स्वच्छाग्रह योजना अभियान के तहत लाड़पुरा लहसील के सरकारी विध्यालयों में शौचालय निर्माण कार्य करवाया गया जिसमें स्वच्छता में सबसे प्रथम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरण्डखेड़ा रहा। इसको लेकर सोमवार को श्रीराम स्वच्छाग्रह योजना अभियान का समापन समारोह राउमावि अरण्डखेड़ा परिसर में आयोजित हुआ जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल ने द्विप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में डी सी एम श्रीराम लिमिटेड के एजिकेटीव डायरेक्टर प्रेमदास, मुख्य जिला शिक्षा माध्यमिक अधिकारी गंगाधर मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक द्रोपदी मेहरा, सी़बीओ घनश्याम मीणा, प्रधानाचार्या श्रीमति इन्दु हाडा, समेत अन्य जनप्रतिनिधी व क्षैत्र के सभी स्कुलो संस्था प्रधानो ने भाग लिया।

संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में 'मौसमी चोरों' का आतंक,
लाखों के माल पर हाथ साफ

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2VSgSxy

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages