738.10 फीट पर जलस्तर, जल्द खुल सकते हैं तिघरा के गेट - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, September 19, 2019

738.10 फीट पर जलस्तर, जल्द खुल सकते हैं तिघरा के गेट

ग्वालियर। शहर की लाइफ लाइन तिघरा डैम का जलस्तर 738.10 फीट पर पहुंच गया है, अब जल्द ही इसके गेट खुल सकते हैं। गुरुवार को तिघरा और उसके आसपास हुई बारिश से जलस्तर में अभी और वृद्धि हो सकती है। 738.50 फीट पर पहुंचने पर गेट खोले जाएंगे, इसके बाद 739 फीट तक जलस्तर को स्थिर किया जाएगा। अंचल के अन्य बांध भी भर चुके हैं।


इस सीजन में तिघरा सहित अंचल के सभी बांधों में पर्याप्त पानी आ चुका है। तिघरा के आसपास बारिश से जलस्तर में 0.05 फीट की मामूली वृद्धि हुई है, लेकिन इसमें पानी आने का सिलसिला जारी है, जिससे शुक्रवार को इसमें और वृद्धि हो सकती है। जलस्तर 738.50 फीट पर पहुंचने पर कुछ समय के लिए गेट खोले जाएंगे, फिर उन्हें बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद निगरानी की जाएगी, यदि लगातार पानी आएगा तो ही गेट खोले जाएंगे।

बांधों की स्थिति
बांध क्षमता वर्तमान स्थिति

अपर ककेटो 370 मीटर 369.70 मीटर
हरसी डैम 264.93 मीटर 264.29 मीटर

ककेटो डैम 342.74 मीटर 342.71 मीटर
पेहसारी डैम 334.45 मीटर 334.36 मीटर


तिघरा और उसके आसपास बारिश हुई है, जिससे जलस्तर 738.10 फीट पर पहुंच गया है। शुक्रवार को इसमें और वृद्धि हो सकती है।

संतोष तिवारी, प्रभारी तिघरा जल संसाधन विभाग



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2M3cswZ

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages