ज्योतिषाचार्य गुलशन अग्रवाल
अंक 01- व्यवसायिक हिसाब-किताब में पहले के बनीबस्बत बढ़े हुए लाभांष उत्साह को दोगुना कर देंगे। छात्रों में प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी में उच्चाटन का भाव पैदा हो सकता है।
अनुकूलता के लिए- अपने इष्ट मंत्र की एक माला जपें।
अंक 02- स्वास्थ्य के उत्तम रहने व मन में अतिरिक्त उत्साह का संचार होने से कार्य समय के पहले पूरा करने में सक्षम होंगे। कार्य स्थल पर सहकर्मी की बाजीगरी से बचकर रहना होगा।
अनुकूलता के लिए- भिक्षुक का अपमान करने से बचें।
अंक 03- मति का समुचित उपयोग नहीं कर पाएंगे। किसी से अनबन के योग होने की स्थिति में संभलकर रहें। स्वविवेक से निर्णय लेकर ही तेजी-मंदी के व्यवसाय में भागीदारी करें।
अनुकूलता के लिए- गाय की बछड़े सहित पूजा करें।
अंक 04- बेफिजुल की बातों में दिमाग लगाने से महत्वपूर्ण कार्यों को समय पर नहीं कर पाएंगे। सामाजिक दायित्वों को पूरा करने के लिए अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करना होगा।
अनुकूलता के लिए- कच्चे नारियल हनुमान मंदिर में चढ़ाएं।
अंक 05- पैतृक संपत्ति के मामलों में निर्णय लेने की स्थिति को टालने का प्रयत्न करें। रिश्तेदारी में पड़ी दरार में समझौते की नाकाम कोशिशें पूरे समय परेशान कर रख देगी।
अनुकूलता के लिए- गरीबों में गर्म दुध का वितरण करें।
अंक 06- खाने-पीने में जितना रूचि का ध्यान रखते हैं, उतना ही सेहत का भी ध्यान रखें। अन्यथा दिक्कत बढ़ सकती है। सांस्कृतिक गतिविधि में भाग लेने की प्रबल इच्छा धन खर्च करवाएगी।
अनुकूलता के लिए- हरे रंग के अनाज का दान करें।
अंक 07- परिवार में हो रहे बेहिसाब खर्च रोकरने के लिए एक निश्चित रुपरेख तैयार कर अनुसरण करते हुए चलना होगा। उच्चस्तरीय व्यक्ति से मुलाकात में सहज रहने का प्रयत्न करें।
अनुकूलता के लिए- प्रातःकाल किसी भी धार्मिक पुस्तक का पठन करें।
अंक 08- अपने कर्मक्षेत्र के कानूनी झमेलों में उलझने से बचने के लिए अपनी जवाबदारी सुनिश्चित करते हुए सिमित दायरे में रहना होगा। भाग्य की प्रबलता कार्यों को सहज बनाएगी।
अनुकूलता के लिए- स्वयं के पुराने जूते-चप्पल का त्याग करें।
अंक 09- नौकरीपेशा व्यक्तियों को तयशुदा आय बढ़ाने के लिए किसी नयी योजना को हाथ में लेना होगा। दायित्व निभाते हुए किये गये कार्य में असफल होने की संभावना बनती है।
अनुकूलता के लिए- सामथ्र्यनुसार स्वअर्जित आय से दान करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32WdIJg
No comments:
Post a Comment