ज्योतिषाचार्य गुलशन अग्रवाल
अंक 01- अचानक नये लोगों से जुड़ने के कारण बहुत दिनों से रुके हुए पैसों में निरंतर प्रवाह बनने लगेगा। आज का समय यांत्रिक कार्य करने वालों के लिए लाभकारी रहेगा।
अनुकूलता के लिए- किसी भी व्यक्ति पर अतिविश्वास करने से बचें।
अंक 02- वाणी संयम न रख पाने के कारम इज्जत बचाने में भक्ति भाव वाली छवि भी बैअसर साबित होगी। अपने से वरिष्ठजनों की नसीहत का पालन करना हित में रेहगा।
अनुकूलता के लिए- पंचामृत से भोलेनाथ का अभिषेक करें।
अंक 03- कार्यक्षेत्र में चापलुस लोगों की आसपास भर्ती आगे बढ़ने में एक बड़ी बाधा के रुप में खड़ी होगी। बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कई सुनहरे मौके मिलेंगे।
अनुकूलता के लिए- गणेश जी के बीज मंत्र की एक माला जपें।
अंक 04- अपने से कनिष्ठ कर्मचारियों का साथ नये परियोजना को निर्धारित समय में पूरा करने में सहायक होगा। कोर्ट कचहरी में लगने वाला समय अपने लिए फायदेमंद रहेगा।
अनुकूलता के लिए- अनावश्यक हास्यविनोद न करें।
अंक 05- वाहन चलाने में बरती गई लापरवाही शारीरिक हानि व कानून का पालन नहीं करने से अर्थ की हानि करा सकती है। तीखी बोली का असर निजी संबंध में व्यापक रुप से पड़ेगा।
अनुकूलता के लिए- गुलाबी रंग का कोई भी एक वस्त्र धारण करें।
अंक 06- समाज में जितना अधिक काम करेंगे उतना ही विरोध का सामना करना पड़ेगा की सोच के साथ लगे रहना होगा। गैर जरूरी मदों में खर्च पूरे महीने का बजट गढ़बढ़ा देगा।
अनुकूलता के लिए- हनुमान मंदिर में चौमुखी दीपक लगाएं।
अंक 07- पहले से रुके हुए जमीनों के कामकाज को दोबारा शुरु करने के लिए अनुकूल परिस्थिति बनती है। दोस्तों के मध्य अपने लिए उठते विरोध के स्वर से मन दुखी रहेगा।
अनुकूलता के लिए- जीवमात्र को परेशान करने से बचें।
अंक 08- जोखिम के काम में उत्साह दिखाने से बचें। खाली समय का सदुपयोग करने में दिमाग लगाएं। वैचारिक अवरोधों के चलते घरेलु संबंध काफी हद कर प्रभावित होंगे।
अनुकूलता के लिए- किसी भी मंदिर में 5 नारियल चढ़ाएं।
अंक 09- छात्रों को भविष्य के प्रति निर्णय लेने में बरती गई लापरवाही के परिणाम भुगतने होंगे। किसी भी कार्य को साझा प्रयासों से निपटाने में सफलता के अधिक योग बनते हैं।
अनुकूलता के लिए- गायत्री मंत्र का विधिवत जप करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34XULHW
No comments:
Post a Comment