Gold Silver Rate: सोने का भाव स्थिर, चांदी के रेट में तेजी, जानिए आज का भाव - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, September 18, 2019

Gold Silver Rate: सोने का भाव स्थिर, चांदी के रेट में तेजी, जानिए आज का भाव

Gold Silver Rate: today 19 september 2019/भोपाल. लगातार सोना-चांदी के भाव में तेजी आना शुरू हो गया है। आज सोने का भाव स्थिर रहा। वहीं चांदी के भाव में तेजी आयी है। सराफा व्यापारी नवीन अग्रवाल के अनुसार सोना-चांदी के भाव में तेजी आने पर बाजार में अभी कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है। त्यौहार आने से 15 दिन पहले सोने के भाव में तेजी आयेगी। अभी मांग कम होने के कारण सोने का भाव स्थिर है। चांदी में लगातार तेजी आ रही।

वैश्विक सराफा बाजार में सोना और चांदी को लेकर लगातार गिरावट से स्थानीय सराफा बाजार में सोना पिछले मूल्य से सस्ता हुआ है। शुक्रवार को सोना प्रति दस ग्राम 38 हजार 640 रुपए है। वहीं चांदी पिछले 10 दिनों में सबसे कम रेट यानि प्रति किलो 50 हजार 400 रुपये रहा।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों पर निर्भर सोना-चांदी के भाव

सराफा कारोबारियों का कहना है कि त्योहार और शादी विवाह की ग्राहकी नहीं होने तथा बरसात के कारण मांग में कमी होने से कीमती धातुओं के बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि सोना-चांदी के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजारों पर निर्भर रहते हैं।

 

फायदे का सौदा नहीं सोना

सोने में निवेश अब एक फायदे का सौदा नहीं है। हालांकि कुछ कारोबारियों को अब भी लग रहा है कि सोने के दाम आगे चढ़ सकते हैं। बाजार की नजर अमरीका में जारी होने वाले नॉन फार्म पेरोल के आंकड़ों पर टिकी हुई हैं। इधर, ड्यूटी घटने के आसार घटते निर्यात व बढ़ती बेरोजगारी को थामने के लिए अब एक्सपोर्ट सेक्टर पर सरकार का फोकस है।

शेयर बाजारों में गिरावट के बावजूद निवेशकों के सोने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाने की उम्मीद नहीं है। विश्लेषकों का कहना है कि सोने में आगे गिरावट आ सकती है। दरअसल, अमरीका और चीन के बीच ट्रेड वॉर के समाधान के साथ ही गोल्ड की कीमतों में तेजी गिरावट दिखेगी।

 

भोपाल में सोने की दर

वजन_______22 कैरेट सोना________24 कैरेट सोना

1 ग्राम_______3,680.00 रुपए_______3,864.00 रुपए
2 ग्राम_______7,360.00 रुपए_______7,728.00 रुपए
4 ग्राम_______14,720.00 रुपए_______15,456.00 रुपए
8 ग्राम_______29,440.00 रुपए_______30,912.00 रुपए
10 ग्राम_______36,800.00 रुपए_______38,640.00 रुपए

 

भोपाल में चांदी का भाव

वजन__________ भाव
1 ग्राम_________50.40 रुपए
5 ग्राम_________252.00 रुपए
25 ग्राम_________ 1,260.00 रुपए
50 ग्राम_________2,520.00 रुपए
1 किलो_________ 50,400.00 रुपए


चांदी में उछाल के साथ दूसरे दिन गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुलियन की कीमतों में एक हफ्ते से भी कम समय में 4 फीसदी (करीब 60 डॉलर) की कमी देखने को मिली है। इससे निवेशकों के लिए दूसरी मुद्राओं की तुलना में डॉलर से सोना खरीदना और महंगा हो गया है। उम्मीद है कि यूरोपियन सेंट्रल बैंक ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी में उछाल देखने को मिला है। इसकी कीमत 17.98 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LDdKjb

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages