बस पलटी, एक की मौत, 22 घायल - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, June 13, 2018

बस पलटी, एक की मौत, 22 घायल

खण्डार. उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अनियाला के गांव पादड़ा के पास तेज गति से आ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस एक निजी टे्रवल्स की थी, जो रामेश्वर धाम से सवाईमाधोपुर आ रही थी। दुर्घटना में बस सवार भगवतगढ़ निवासी सुनील जैन पुत्र राधेश्याम जैन की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा करीब 22 लोग गम्भीर घायल हो गए। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से 11 जनों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

यह हुए घायल
घायलों में सोना (15) पुत्री बृजेश गोयल निवासी हाउसिंह बोर्ड सवाईमाधोपुर, घनश्याम (67) पुत्र शिवप्रसाद शर्मा निवासी खण्डार, काडू (60) पुत्र लडï्डू कोली निवासी बालेर, रामकेश (32) पुत्र रामप्रसाद कुम्हार, हेमराज (26) पुत्र गिरधारी कुम्हार निवासी बालेर, बाबूलाल (60) पुत्र विशन्या कोली बालेर, काशीराम (40) पुत्र रामविलास मीना बडौद, राधेश्याम (45) पुत्र रामनारायण जाट बीरपुर, भावना (22) पुत्री राजेश गोयल निवासी हाउसिंह बोर्ड समा., हरिमोहन (63) पुत्र देवीराम मीना बडवास, रामेश्वरी (14) पुत्री गिर्राज सैन अनियाला, सरोज (44) पत्नी राजेश निवासी हाउसिंह बोर्ड समा., इन्द्रा (52) पत्नी सुरेश चंद अग्रवाल शेरपुर खिलचीपुर, दुर्गा (32) पत्नी लक्ष्मीनारायण पांचाल निवासी अनियाला, मोहन (45) पुत्र रामप्रसाद निवासी बीरपुर, फूलचंद (60) पुत्र लडï्डू निवासी वीरपुर, चिरंजी (62) पुत्र नरसोयो निवासी बीरपुर, जगन्नाथ (70) पुत्र सूरज्या गुर्जर निवासी खिदरपुर जाटान, गिर्राज (30) पुत्र हरिप्रसाद शर्मा निवासी बीरपुर, रामदयाल (65) पुत्र कान्हा जाट निवासी बीरपुर घायल हुए। जिन्हें सीएचसी खण्डार में भर्ती करवाया गया। जहां से करीब 11 घायलों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

पंचायत समिति प्रधान पहुंची मौके पर
पंचायत समिति प्रधान बस के पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और अपने निजी वाहन से घायलों को सीएचसी में भर्ती करवाया। ग्रामीणों ने प्रधान से मृतक व घायलों को मुआवजा दिलवाने की मांग की।

नहीं पहुंचे थानाधिकारी
ग्रामीण रामधन गुर्जर, गिर्राज गुर्जर, मनीष मीणा, कैलाश मीणा आदि ने बताया कि बस पलटने की घटना के बाद थानाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। पुलिस की ओर से केवल दो हेड कांस्टेबल व पुलिस जवानों को भेज दिया। इससे नाराज ग्रामीणों ने प्रधान मनोरमा शुक्ला से थानाधिकारी का तबादला करवाने की मांग की।

अवैध बजरी के टै्रक्टर ट्रॉली के कारण हुआ हादसा
अनियाला सरपंच हरिमोहन मीणा ने बताया कि बस सामने से आ रही बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को बचाने के चक्कर में पलटी है। हालांकि पुलिस ने इस बात से इनकार किया है।

रोहित चावला, थानाधिकारी, खण्डार का कहना है...
बस अनियंत्रित होकर पलटी है। जांच करने पर आगे पीछे से कोई भी बजरी का टै्रक्टर नहीं आ रहा था। अस्पताल में घायलों की देखरेख के लिए यहीं रूका था। लगाए गए सभी आरोप निराधार है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2t4syNp

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages