-75.04 प्रतिशत रहा दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम
सवाईमाधोपुर. 12वीं की परीक्षाओं में जहां बेटियों ने परचम लहराया था। वहीं सोमवार को घोषित 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बेटों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और बेटियों से आगे रहे। दसवीं बोर्ड परीक्षा परीक्षा परिणाम 75.04 प्रतिशत रहा। इसमें छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 77 एवं छात्राओं का 72.30 रहा।
दसवीं की परीक्षा के लिए जिले में कुल 13 हजार 861 छात्रों और 9 हजार 902 छात्राओं के साथ कुल 23 हजार 763 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें 6 हजार 313 छात्र प्रथम, 8 हजार 129 द्वितीय एवं 3 हजार 390 छात्र तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। कुल 17 हजार 323 छात्र उत्तीर्ण हुए। इसी तरह प्रवेशिका में कुल 287 विद्यार्थी थे। इनमें से 54 छात्र प्रथम, 110 द्वितीय एवं 42 छात्र तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। कुल 206 विद्यार्थी पास हुए। प्रवेशिका का परीक्षा परिणाम 71.78 प्रतिशत रहा।
छात्राओं ने फिर दिखाया दम
बौंली. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कक्षा दस के परीक्षा परिणामों में क्षेत्र की बालिकाओं ने दम दिखाया। कस्बे की तनिशा जैन ने 91.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। तनिशा के पिता वीरेंद्र जैन किशोर न्यायाबोर्ड में सदस्य है। तनिशा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया।
बालिका ने लहराया परचम
खिरनी. कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में अध्ययनरत तरन्नुम बानो ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं में 95.86 प्रतिशत अंक हासिल कर कस्बे सहित जिले का नाम रोशन किया। तरन्नुम बानो की माता गृहिणी है। वहीं पिताजी सरकारी विद्यालय में अध्यापक है। इस दौरान परिजनों ने तरन्नुम बानो को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
कॉलेज में सीटे भरने के भी लाले
विभिन्न संकायों में चौथाई सीटों के लिए ही आए आवेदन
सवाईमाधोपुर. शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में गत सालों में सीटों की तुलना में दुगने आवेदन आया करते थे। इसके बाद कटऑफ के आधार पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता था। लेकिन इस बार इसके उलट महाविद्यालय में स्वीकृत सीटों के भरने के भी लाले पड़ते नजर आ रहे हैं। महाविद्यालय में 6 जून से प्रवेश प्रकिया जारी है। इसके तहत ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं, लेकिन सोमवार तक महाविद्यालय में विभिन्न संकायों में चौथाई से कम सीटों पर ही आवेदन प्राप्त हुए हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरलाल मीणा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की गई है।
यह है आवेदनों की स्थिति...
कोर्स आवेदन सीट
बीएपार्ट प्रथम 213 1200
बीकॉम पार्ट प्रथम 13 240
बीएससीपार्ट प्रथम जीव विज्ञान 72 140
बीएससीपार्ट प्रथम गणित 95 210
सर्वर बन रहा रोड़ा
महाविद्यालय प्रशासन के प्रवेश प्रभारी लखपत मीणा ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया 6 जून से शुरू कर दी गई थी। लेकिन शुरू के दो दिन सर्वर डाउन होने के कारण एक भी आवेदन नहीं किया जा सका है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में भी इंटरनेट की सेवाएं बिजली कटौती आदि के चलते बाधित रहीं। इसके चलते विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सके। ऐसे में अब तक एक चौथाई आवेदन ही आए हैं।
हर बार यह रहती है स्थिति
पिछले सालों में हर बार आवेदन सीटों की तुलना में दो से तीन गुने तक भरे जाते थे। हिन्दी विषय में तो यह आंकड़ा चार से पांच गुना तक पहुंच जाता था। ऐसे में सीटों की कमी के चलते सैकड़ों विद्यार्थियों को प्रवेश से वंचित रहना पड़ता था। ऐसे में विद्यार्थियों को निजी महाविद्यालयों की ओर रुख करना पड़ता था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2sTr9Ko
No comments:
Post a Comment