बड़ौदा/श्योपुर . बड़ौदा थाना क्षेत्र के गांव बड़ौदिया घाट में एक ही परिवार के लोगों पर तब बिजली का तार टूट कर गिर गया,जब वे खेत पर तार फेसिंग कर रहे थे। इस दौरान करंट लगने से एक की मौत हो गई। जबकि पांच लोग झुलस गए। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया। घटना रविवार दोपहर की है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बड़ौदिया घाट निवासी सुग्रीव मीणा सहित उसके परिवार के लोग रविवार को खेत पर तार फेसिंग कर रहे थे। तभी अचानक ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन का तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया। जिससे सुग्रीव मीणा ५० वर्ष,उसकी पत्नी कलावती ४८ वर्ष, बेटा दीपू मीणा २४ वर्ष,बेटी रिंका २० वर्ष, भारती १६ वर्ष तथा भाई का पुत्र सुरेन्द्र २० वर्ष को करंट लग गया। जिनको आसपास के लोगों ने तत्काल तार को हटाकर बचाया और उनको अस्पताल भिजवाया गया। जहां सुग्रीव मीणा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इधर लोहे की गुमटी में आया करंट,एक की मौत
शहर श्योपुर के डांडा सहराने में सोमवार को एक लोहे की गुमटी उठाकर समय करंट आने से एक युवक की मौत हो गई। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि डांडा सहराना निवासी दिनेश आदिवासी २७ वर्ष पुत्र देवीराम आदिवासी सोमवार को कुछ लोगों के साथ मिलकर एक लोहे की गुमटी को एक जगह से उठाकर दूसरी जगह रखवा रहा था। तभी गुमटी उठाते समय बिजली के तार से टच हो गई। जिसकारण अन्य लोग तो करंट के झटके से दूर जाकर गिरे। मगर नंगे पैर होने के कारण दिनेश वहीं चिपक रह गया। जिसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बसूला मार फोड़ा भाई का सिर
कराहल थाना क्षेत्र के आमोला सहराने में रविवार की रात को दो सगे भाइयों के बीच विवाद हो गया।इस दौरान बड़े भाई ने गाली गलौच करते हुए छोटे भाई का उल्टा बसूला मारकर सिर फोड़ दिया। जिसे इलाज के लिए कराहल अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई। पुलिस ने बताया कि आमोला सहराना निवासी राजवीर आदिवासी रविवार की रात को घर आकर अपने माता पिता से पैसे मांगने को लेकर गाली गलौच करने लगा। छोटे भाईछोटू आदिवासी ने राजवीर से ऐसा करने से मना किया। जिससे तैश में आए राजवीर ने पास ही रखे बसूला को उल्टा कर छोटू के सिर में मार दिया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2t4stJB
No comments:
Post a Comment