श्योपुर । सोमवार को दो युवकों ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए एक किसान को पंजाब नेशनल बैंक शाखा श्योपुर पर बुलाकर उसका एटीएम कार्ड लौटाया। जिसमें सवा लाख रुपए मौजूद थे और जिसका गुप्त नंबर भी एटीएम पर ही लिखा हुआ था। एटीएम के साथ ही 25 हजार रुपए की राशि भी युवकों ने किसान को वापस लौटाई, जो बैलेंस जांचने के दौरान एटीएम से निकाल ली गई थी।
खाते में मौजूद थे सवा लाख
मामला कुछ इस प्रकार है कि श्योपुर के मातासूला के निवासी नरेश मीणा शनिवार को आईडीबीआई बैंक के एटीएम पर रुपए निकालने गए। वहीं पर उसे एक एटीएम भी पड़ा मिला, जिसपर उसका कोड भी लिखा हुआ था। कार्ड को परखने के लिए जब एटीएम मशीन में लगाया और कार्ड पर लिखा हुआ नंबर डाला, तो खाता खुल गया और उससे 25 हजार रुपए की राशि निकल आई, साथ ही खाते में ९२ हजार रुपए की राशि शेष होने की जानकारी भी आई। युवक यह जानकारी सामने आने के बाद कांग्रेस के नेता रामलखन हिरनीखेड़ा के पास पहुंचे और उन्हें पूरा वाकया बताया।
जिससे कांग्रेसी नेता ने पुलिस कप्तान डॉ. शिवदयाल सिंह को मामले से अवगत कराया और सोमवार को बैंक खुलते ही सीधे बैंक शाखा पहुंचे और शाखा प्रबंधक से एटीएम कार्ड धारक की जानकारी चाही, पूरा बाकया बताए जाने के बाद शाखा प्रबंधक ने उन्हें नंबर उपलब्ध कराया, जिसके बाद मालूम चला कि एटीएम पांडोला निवासी इंद्रजीत सिंह का है, जिन्हें शाखा पर बुलाया गया।जब वह शाखा पर पहुंचे, तब दोनों युवकों से कांग्रेसी नेता के द्वारा बैंक शाखा से इसदौरान निकाली गई 25 हजार रुपए की राशि और एटीएम वापस कराई गई।जिसे पाकर किसान खुश हो गया और दोनों युवकों को धन्यवाद देते हुए बताया कि खाते में जो राशि है, वह उसे किसी को देना है। अगर न मिलती तो उसे बहुत कठिनाई होती।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2l4GJyj
No comments:
Post a Comment