ग्वालियर. रविवार-सोमवार की रात लश्कर क्षेत्र में आवासीय अपार्टमेंट की पार्र्किंग में आग लग गई। वहीं कोतवाली क्षेत्र के कैमिस्ट प्लाजा में बिजली मीटरों में भी आग दहक गई। दोनों घटनाओं में बाइक और मीटर जल गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल दस्ते ने काबू पाया।
यह भी पढ़ें : MP के इस शहर में घूमने पर सांसों में घुल रहा है जहर,खबर पढ़ दंग रह जाएंगे आप
रोहिणी अपार्टमेंट
बहुमंजिला इमारत में देर रात डेढ़ से दो बजे के बीच आग लग गई थी। पार्किंग स्लॉट में आग लगने के बाद जब इसकी जानकारी रहवासियों को लगी तो अफरा तफरी मच गई।
यह भी पढ़ें : 50 हजार उपभोक्ता भीषण गर्मी में घंटों बहाते रहे पसीना,3200 शिकायतें,फिर भी सुनवाई नहीं
आग फैलते देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब फायर बिग्रेड आई तक दो बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थीं। जबकि ५ अन्य गाडियां भी आग की चपेट में आने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। यहां लगभग 2 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : दुनिया देखने से पहले ही कोख में हर दिन मार दी जाती हैं कई बेटियां,ये है चौंकाने वाले आकड़े
कैमिस्ट प्लाजा
हुजरात और माधव प्लाजा के बीच स्थित इस वाणिज्यिक बहुमंजिला परिसर में 19 दुकानें संचालित हैं, बाकी अन्य में गोदाम आदि बने हैं। इन सभी को बिजली सप्लाई करने के लिए अलग जगह आरक्षित करके मीटर लगाए गए थे। दोपहर के समय अचानक इन मीटरों में आग लग गई।
यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने PM MODI की बताई ये उपलब्धियां, राम मंदिर पर भी कही यह बात,See video
धुआं और आग की लपटें उठते देख सभी दुकानदार बाहर सड़क पर आकर खड़े हो गए। इसकी सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने आकर लगभग पौन घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस दुर्घटना में लगभग 40 मीटर जले हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2t4kRqx
No comments:
Post a Comment