ग्वालियर । शहर जिला महिला कांग्रेस ने गैस की कीमतों में हुई वृद्धि के विरोध में मुरार सदर बाजार चौराहे पर चूल्हे पर रोटियां बनाई। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कमलेश कौरव ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद गरीब की रोटी भी मुश्किल में पड़ गई है।
यह भी पढ़ें : MP में यहां बन रहा है अंतरराष्ट्रीय खेल गांव, 12 कोर्ट में होंगे विभिन्न गेम
जिलाध्यक्ष कमलेश कौरव ने कहा कि भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण महंगाई चरम स्थिति में पहुंच गई है। पेट्रोल व डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के बाद गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि से आम जन बुरी तरह से प्रभावित है। कौरव के नेतृत्व में शाम पांच बजे एकत्रित महिला नेत्रियों ने मुरार सदर बाजार चौराहे पर ही ईंटों का चूल्हा बनाया और उस पर रोटी बनाई।
लगातार बढ़ रही हैं कीमतें, जनता परेशान
मई से लेकर जून माह में लगातार पेट्रोल व डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के बाद गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि से आम जन बुरी तरह से प्रभावित है। इससे मध्यम वर्गीय परिवार पर इन कीमतों से लगातार भार बढ़ता जा रहा है।
यह भी पढ़ें : प्रदेश में यह कोर्स केवल ग्वालियर में, देश-विदेश के स्टूडेंट्स लेते हैं एडमिशन
एक चूल्हे पर सब्जी बनाई गई फिर सभी कांग्रेसजन और क्षेत्र के लोगों ने रोटी खाते हुए महंगाई के लिए भाजपा सरकार को कोसा।
यह भी पढ़ें : प्री-मानसूम से शहर तरबतर,ढाई घंटे में 26.8 एमएम बारिश,देखें वीडियो
इस प्रदर्शन में महिला नेत्री सरोज मिश्रा, विद्यादेवी कौरव, किरण खेनवार, गिरजा शर्मा आदि ने विरोध स्वरुप रोटियां बनाईं। वहीं इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष अविनाश यादव, अशोक कौरव, राकेश जैन, अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे।
चौराहे पर चूल्हे पर बनाई रोटियां
कौरव के नेतृत्व में शाम पांच बजे एकत्रित महिला नेत्रियों ने मुरार सदर बाजार चौराहे पर ही ईंटों का चूल्हा बनाया और उस पर रोटी बनाई। एक चूल्हे पर सब्जी बनाई गई फिर सभी कांग्रेसजन और क्षेत्र के लोगों ने रोटी खाते हुए महंगाई के लिए भाजपा सरकार को कोसा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2t6Zxk1
No comments:
Post a Comment