कोटा. एमबीएस व नए अस्पताल में भामाशाह मरीज को अब लाइनों में अधिक समय तक नहीं खड़ा होना पड़ेगा। नए अस्पताल में दो अतिरिक्त काउंटर खोले जाएंगे।
Read More: दिनभर लोगों ने भुगती न्यास और जलदाय विभाग की लापरवाही
वहीं एमबीएस अस्पताल में एक अतिरिक्त काउंटर खोला जाएगा, जहां मरीज डिस्चार्ज के बाद कागजी कार्रवाई पूरी कर सकेगा वहीं अपना फोटो भी खिंचवा सकेगा।
Breaking News: बूंदी की भाजपा महिला नेता ने फांसी का फंदा लगा की आत्महत्या
पत्रिका में 'मरीज के नहीं खिंच रहे फोटो, सरकार को लग रही करोड़ों की चपत' शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और शीघ्र ही अतिरिक्त काउंटर खोलने के निर्देश दिए।
Read More: video:माली समाज ने प्रशासन को नींद से जगाने के लिए बजाए ढोल, हाइवे जाम की दी चेतावनी
एमबीएस अस्पताल में एक ई-मित्र केन्द्र भी खोलने के निर्देश अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना ने दिए। जहां भामाशाह रोगियों को जो समस्या आ रही है, उसका समाधान किया जाएगा। गौरतलब है कि ६ माह में दोनों अस्पतालों में भामाशाह के केस रिजेक्ट होने से करोड़ों की चपत सरकार को लग चुकी है।
Read More:कोटा के इस इलाके में फैला रखा है मगरमच्छों ने आतंक, जानवरों के साथ इंसानों को भी बना रहे अपना शिकार
अब अस्पताल प्रशासन अतिरिक्त स्टॉफ भी यहां लगाकर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में जो कमियां हैं, जिस कारण प्रकरण निरस्त हो रहे हैं उनकी रोकथाम करेगा।
नए अस्पताल के अधीक्षक डॉ. देवेन्द्र विजयवर्गीय ने बताया कि दो अतिरिक्त काउंटर खोलकर मरीजों को लाइन में लगने की समस्या से निजात दिलाई जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2sXQTFp
No comments:
Post a Comment