बड़े धोखे हैं इस राह में - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, June 14, 2018

बड़े धोखे हैं इस राह में

कोटा. जब कभी आप घर से कहीं बाहर जाने के लिए निकलें और बीच में कहीं सड़क का निर्माण कार्य चल रहा हो तो हमारा चेहरा मुरझा जाता है| ये लो अब पंद्रह बीस मिनिट और लगेंगे पूरा घूमके जाना पड़ेगा| पर तभी पता लगता है की एक वैकल्पिक रास्ता भी इस सड़क निर्माण के दरमियान बनाया गया है जहाँ से जल्दी पहुंचा जा सकता है|

 

Read more: बिना अनुमति ये क्या कर गए प्रधान जी

 

पर इसी बीच उस कच्चे बनाये वैकल्पिक रास्ते पे जब हमारा वाहन फंस जाता है तो सारी ख़ुशी एक झटके में क्रोध में तब्दील हो जाती है| तो यदि आप ऐसी किसी अवस्था से बचना चाहते हैं तो इस सड़क पर जाइये पर थोड़ा संभलकर क्योंकि -: बड़े धोखे हैं इस राह में

 

Breaking News: बारां में लाखों की चोरी, आरी लेकर मकान में घुसे नकाबपोश, सोना-चांदी के जेवर लूट घर में फैला गए खून

 

दरअसल इन दिनों रावतभाटा से चित्तौडगढ़़ मार्ग पर बदहाल लोठियाना पुलिया का मरम्मत कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। इससे ग्रामीणों व वाहनचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

Read More: चौंकाने वाला खुलासा: फर्जी मंत्री की मेहमान नवाजी में जुटा थर्मल प्रशासन, पुलिस पहुंची तो खिड़की से कूद भागा फर्जी मंत्री

 

 

ग्रामीणों ने बताया कि रावतभाटा से चितौडगढ़़ मार्ग पर लोठियाना गांव के निकट स्थित पुलिया पिछली बरसात में टूट गई थी। इसके बाद से पुलिया का काम पूरे करीब एक वर्ष बाद शुरू हो पाया है। इसके चलते वर्ष भर यहां से गुजरने वाले वाहनचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

 

इसके अलावा कई लोग यहां गिरकर घायल भी हो चुके हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिया का घटिया निर्माण किया जा रहा है।

 

Read more:शहर के पार्क बने योगस्थली

 

आए दिन फंसते है वाहन

पुलिया के निर्माण कार्य के चलते वैकल्पिक रूप से बनाए गए मार्ग पर आए दिन वाहन फंसते हैं। यहां भारी वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ती है। मंगलवार को भी यहां एक ट्रक फंस गया। ट्रक के एक ओर झुकने पर उसे बल्लियों से रोकना पड़ा। इसके चलते दोनों ओर भारी वाहन करीब दो घंटे तक अटके रहे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LQUdZN

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages