कोटा. संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में संचालित एम्बूलेंस चालकों की मनमानी और झगड़ा बुधवार को एक मृतक के परिजनों के लिए परेशानी बन गया। नम्बर से पहले शव ले जाने का आरोप लगाते हुए दो एम्बूलेंस चालक पहले तो आपस में झगड़े, फिर बीच रास्ते से शव को वापस एमबीएस अस्पताल लौटा लाए। जिससे मृतक के परिजनों को परेशानी उठानी पड़ी। पुलिस ने हस्तक्षेप कर दूसरी एम्बूलेंस से शव को गांव भिजवाया।
दिनभर लोगों ने भुगती न्यास और जलदाय विभाग की लापरवाही
देवली के आगे सावर थाना क्षेत्र के नापाखेड़ा निवासी मथुरालाल रैगर(60) के घर पर ही गिरने से घायल होने पर परिजनों ने उन्हें करीब दस दिन पहले एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां बुधवार सुबह उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के रिश्तेदार बन्नाराम रैगर ने बताया कि उके बहनोई मथुरालाल की मौत होने पर उन्होंने एमबीएस अस्पताल से शव गांव ले जाने के लिए 3500 रुपए में एम्बूलेंस किराए पर ली थी।
कोटा के इस इलाके में फैला रखा है मगरमच्छों ने आतंक, जानवरों के साथ इंसानों को भी बना रहे अपना शिकार
जैसे ही उन्होंने कुन्हाड़ी पेट्रोल पम्प पार किया वैसे ही पीछे से एक दूसरी एम्बूलेंस का चालक वहां आया और उनकी एम्बूलेंस के चालक से झगड़ा करने लगा। दूसरे चालक का आरोप था कि उसका नम्बर था लेकिन वह शव कैसे ले जा रहा है। इस बात को लेकर दोनों काफी देर तक वहीं झगड़ा करने लगे। इसके बाद वे शव को वापस एमबीएस असपताल लेकर आ गए। यहां भी झगडऩे लगे। इधर तो शव ले जाने के लिए उन्हें देर हो रही और उधर दोनों चालक झगड़ा कर शव उसकी एम्बूलेंस में शिफ्ट करने पर अड़ गए। इससे परेशान होने पर उन्होंने एमबीएस पुलिस चौकी पर शिकायत दी। वहां से पुलिस वाले आए और मामला शांत कराया।
video:माली समाज ने प्रशासन को नींद से जगाने के लिए बजाए ढोल, हाइवे जाम की दी चेतावनी
कम किराए में भेजी दूसरी एम्बूलेंस
एमबीएस पुलिस चौकी के सिपाही अनिल शर्मा ने बताया कि शव ले जाने को लेकर दो एम्बूलें़स चालक झगड़ रहे थे। वे शव को बीच रास्ते से लौटा लाए। सूचना मिलते ही वे पहुंचे। यह देखकर एक एम्बूलेंस का चालक तो मौका पाकर वहां से भाग गया जबकि दूसरे को उन्होंने नयापुरा थाने भिजवा दिया था। इसके बाद उन्होंने मोर्चरी के बाहर से एम्बूलेंस बुलवाई। वह शव को 3 हजार रुपए में ही लेकर चला गया। लोगों ने बताया कि यह पहला मामला नहीं है। यहां नमबर व रुपयों को लेकर आए दिन इसी तरह के विवाद होते रहते हैं।
किसी ने कोई रिपोर्ट नहीं दी
नयापुरा पुलिस ने बताया कि एम्बूलेंस चालकों के विवाद का मामला आया था। लेकिन इस संबंध में किसी ने कोई रिपोर्ट नहीं दी है। दोनों पक्षों को समझाइश कर मामला शांत कराया गया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2sWOIBT
No comments:
Post a Comment