Masik Shivaratri 2018 : कर्ज से मुक्ति पाने के लिए शिव के इन मंत्रों का करें उच्चारण - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, June 14, 2018

Masik Shivaratri 2018 : कर्ज से मुक्ति पाने के लिए शिव के इन मंत्रों का करें उच्चारण

ग्वालियर। मासिक शिवरात्री का हिन्दू धर्म में बडा ही महत्व है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि की मध्य रात्रि को ही भगवान शिव रूप में प्रकट हुए थे। तभी से यह माना जाता है कि इसी समय ब्रह्मा और विष्णु के द्वारा पहली बार शिवलिंग का पूजन किया गया था। लेकिन एक वर्ष में एक महाशिवरात्रि और 11 शिवरात्रियां पड़ती हैं,जिन्हें हम मासिक शिवरात्रि के रूप में मनाते है। पंडित सतीश सोनी ने बताया कि शिव आराधकों के लिए महाशिवरात्रि का बड़ा महत्व है। इस दिन शिव भक्त शहर के अचलेश्वर मंदिर पर भारी संख्या में पहुंचते है और बाबा को जल अमृत करते हैं और पूजप अर्चना करते है।

 

वही मासिक शिवरात्री को लेकर भी बाब अचलनाथ के दरबार में खासी तैयारी की जाती है। उन्होंने बताया कि हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर शिवरात्रि मनाई जाती है, जिसे मासिक शिवरात्रि कहा जाता है। मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं और शास्त्रों के अनुसार देवी लक्ष्मी,सरस्वती,इंद्राणी,गायत्री,सावित्री,पार्वती और रति ने शिवरात्रि का व्रत किया था और शिव कृपा से उन्होंने अनंत फल प्राप्त किए थे।

 

मंदिर पर की विशेष व्यवस्था
मासिक शिवरात्रि को लेकर शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल अचलेश्वर मंदिर पर श्री अचलेश्वर महादेव सार्वजनिक न्यास की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। इसमें मंगलवार को नंदी द्वार से महिलाएं तथा त्रिशूल द्वार से पुरुष कतारबद्ध होकर मंदिर में प्रवेश करने दिया गया। वहीं बाहर से दर्शन करने वाले श्रद्धालु सेवाधारियों के सहयोग से दूध, गंगाजल, बेलपत्र एवं फूल पिंडी तक पहुंचा गया। साथ ही बांस से बनी अगरबत्ती और दूध की थैलियों से पिंडी पर दूध नहीं चढ़ाने दिया गया। श्रद्धालुओं को भभूति, कलावा एवं पंचमेवा की प्रसादी देने की व्यवस्था भी की गई है। मासिक शिवरात्रि को लेकर मंगलवार को भारी संख्या में भक्तों की भीड़ पहुंची। जिसे सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा।

 

 

 

 

Masik Shivaratri 2018

आर्थिक परेशानी दूर हो जाएगी
पंडित सतीश सोनी ने बताया कि इस बार 12 जून 2018 मंगलवार को मासिक शिवरात्रि है। जिसको लेकर शिवभक्त अल सुबह से ही भगवान शिव के मंदिर में पहुंचे और बाबा की पूजा अर्चना की। उन्होंने बताया कि हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि -कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं, वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें।

 

शाम को सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पांच लंबी बत्तियां अलग-अलग, शिवलिंग के आगे जला के बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप कर इन 17 मंत्र का जाप करेंगे तो जिन लोगों के सिर पर कर्जा ज्यादा हो वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले, इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियां दूर होती है। रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें, तो आर्थिक परेशानी दूर हो जाएगी।

Masik Shivaratri 2018

ये हैं मंत्र:
1)ॐ शिवाय नम:
2) ॐ सर्वात्मने नम:
3) ॐ त्रिनेत्राय नम:
4) ॐ हराय नम:
5) ॐ इन्द्र्मुखाय नम:
6) ॐ श्रीकंठाय नम:
7) ॐ सद्योजाताय नम:
8) ॐ वामदेवाय नम:
9) ॐ अघोरह्र्द्याय नम:
10) ॐ तत्पुरुषाय नम:

 


11) ॐ ईशानाय नम:
12) ॐ अनंतधर्माय नम:
13) ॐ ज्ञानभूताय नम:
14) ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:
15) ॐ प्रधानाय नम:
16) ॐ व्योमात्मने नम:
17) ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2t8hDSP

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages