ग्वालियर। ग्वालियर से झांसी की ओर जा रहे ट्रक का पटा टूटा गया जिससे वह सड़क पर अनियंत्रित हो गया। तभी पीछे से आ रही बाइक ट्रक में जा घुसी। घटना में बाइक पर सवार दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना गोराघाट थाना के पास की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को कब्जे में कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक ट्रक क्रमांक यूपी 92 टी 0387 ग्वालियर से झांसी की ओर जा रहा था।
यह भी पढ़ें : रथ पर सवार होकर निकले श्री लक्ष्मीनारायण,भजनों पर थिरके श्रद्धालु
जब वह गोराघाट थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था कि उसका पटा टूट गया और वह सड़क पर अनियंत्रित हो गया।
यह भी पढ़ें : Breaking : पत्नी को बचाने चलती ट्रेन से कूदा पति,कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो
उसी वक्त पीछे की ओर से बाइक पर सवार होकर धौर्रा गांव निवासी बुद्ध सिंह (45) उसका भाई राम मिलन सिंह (43) व उसके परिवार का सदस्य चंदन सिंह जा रहे थे। उनकी बाइक ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुद्ध सिंह व राम मिलन की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : टेंपो चालक ने पुलिस को दिया चकमा,पांच लाख के गहने को ऐसे किया पार
सूचना मिलने पर एंबुलेंस व पुलिस मौके पर पहुंची पर अस्पताल ले जाते वक्त रास्तेे में ही चंदन सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
यह भी पढ़ें : एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले हजारों रुपए
ठीक उसी वक्त सामने की ओर सेे कार में सवार एक परिवार ग्वालियर की ओर जा रहा था। हादसे की वजह से उनकी कार भी अनियंत्रित हो गई। इसमें एक महिला को चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें : विभाग में टीचर नहीं, हॉस्टल में पानी नहीं, डिपार्टमेंट बंद कर दो
गांव मेंं पसरा मातम
धौर्रा गांव निवासी बुद्ध सिंह और उसका भाई राम मिलन सिंह व उसके परिवार का सदस्य चंदन सिंह की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। एक साथ दो सगे भाइयों की मौत से गांव के हर ग्रामीण की आंखों से आंसो निकल रहे है। जैसे ही इस घटना की जानकारी लोगों को मिलती जा रही है वह उनके परिवार को ढांढस बंधाने उनके घर पहुंच रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JKRII7
No comments:
Post a Comment