बौंली. समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र पर 11 बजे तक भी तुलाई शुरू नहीं होने से बौंली खरीद केन्द्र पर शनिवार को किसानों ने हंगामा किया। साथ ही केवीएसएस के विरुद्ध नारेबाजी की। गौरतलब है कि राजफेड द्वारा एक अप्रेल से बौंली कृषि मंडी में सरसों व चने की खरीद निर्धारित मूल्य पर खरीदी जा रही है, लेकिन ठेकेदार व पल्लेदार के बीच आपसी समन्वय की कमी के चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शनिवार दोपहर 11.30 बजे तक भी तुलाई शुरू नहीं हो सकी और न ही किसानों को संतोषजनक जवाब मिला। किसान छोटू लाल मीणा जस्टाना, मानसिंह गुर्जर राठौद व अन्य किसानों ने बताया कि शुक्रवार को ऑनलाइन आवेदन के बाद प्राप्त मैसेज के आधार पर वे अपना माल लेकर आए लेकिन तुलाई नहीं होने से उन्हें समस्या उठानी पड़ी। इसको लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे ठेकेदार प्रतिनिधि ने पल्लेेदारों से समझाइश कर माल तुलवाया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2vJvQHK
No comments:
Post a Comment