भगवतगढ़. बंधा गांव के उपभोक्ताओं के माह अप्रेल के बिजली के बिल घरों पर पहुंचने की जगह रोड पर उगी झाडिय़ों में पड़े मिले। बंधा निवासी बबलू मीना, शिवराज मीना आदि ने बताया कि गांव के उपभोक्ताओं के अप्रेल के बिजली के कई बिल बड़े तालाब पर जाने वाले रास्ते के पास घुमाव पर झाडिय़ों में पड़े मिले।उन्होंने आरोप लगाया कि विद्युत निगम के लाइनमैन द्वारा बिजली के बिल उपभोक्ताओं के घरों पर नहीं पहुंचाकर गांव में किसी एक स्थान पर डाल दिए जाते हैं। रीडिंग लेने के लिए भी लाइनमैन गांव में घरों पर नहीं पहुंचता है।
उसके द्वारा बिना रीडिंग देखे ही मनमाने तरीके से उपभोक्ताओं को बिल बनाकर भेज दिए जाते है। घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को बिल नहीं बांटने तथा गांव में किसी एक स्थान पर बिल डाल देने से कई उपभोक्ताओं को समय पर बिल नहीं मिलने या वहां से बिलों के इधर-उधर हो जाने से परेशानी झेलनी पड़ती है। ग्रामीणों ने विद्युत निगम के उच्चाधिकारियों से लाइनमैन को बिजली के बिल घर-घर पहुंचाने के लिए पाबन्द करने की मांग की।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2PTA8Wi
No comments:
Post a Comment