मोटर खराब, कई ग्राम पंचायतों में पानी की किल्लत - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, May 6, 2019

मोटर खराब, कई ग्राम पंचायतों में पानी की किल्लत

श्योपुर
जनपद पंचायत कराहल के तहत आने वाली कई ग्राम पंचायतों में बोर बंद पड़े हुए हैं। जिससे ग्रामवासी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। बावजूद इसके पंचायत सचिव पेयजल समस्या को लेकर होने वाली बैठक में जनपद के अधिकारियों को गुमराह कर देते हैं। उनका कहना रहता है कि हमारी पंचायतों में पेयजल की व्यवस्था ठीक है।
कैथोलिक टीम पंचायतों की हकीकत सामने लेकर आई। मजरा टोला में घूमकर टीम के सदस्यों ने देखा तो कई मजरा टोला एवं पंचायतों में मोटर बंद मिलीं। ग्राम पंचायत बरगवां 7 मोटर संचालित बताई गई हैं लेकिन स्थिति यह है कि गांव में 3 बोर चालू हैं जबकि 4 बोर बंद हैं।

ग्राम पंचायत जाखदा में कुल 3 बोर में से 1 चालू है। ग्राम पंचायत गोठरा के ग्राम सरारी में 2 मोटर 1 बंद एक चालू, ग्राम पंचायत परतवाड़ा में 3 मोटरों में से 2 चालू 1 बंद, ग्राम पंचायत लहरोैनी में दो मोटर दोनों बंद, ग्राम पंचायत सिलपुरी में 3 मोटर 1 चालू 2 बंद, ग्राम पंचायत बनवाड़ा में दो मोटर दोनों ही बंद, ग्राम पंचायत सिलपुरी के गांव बनार में 2 मोटर दोनों ही बंद ग्राम पंचायत खिरखिरी के गांव पारोद दो मोटर दोनों ही बंद, ग्राम पंचायत मदनपुर के गांव आगरा 2 मोटर दोनों बंद, ग्राम पंचायत परतवाड़ा के गांव प्रेम नगर में एक मोटर वो भी बंद, ग्राम पंचायत मेहरबानी के गांव बाकरी में 2 मोटर दोनों बंद, ग्राम पंचायत निमोनिया के गांव सेमरा में 2 मोटर 1 बंद, ग्राम पंचायत सेसईपुरा में 3 मोटर दो बंद। इस तरह की समस्या कई ग्राम पंचायत में है। इसके बाद भी पंचायत पानी की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है।
वर्जन
जहां भी पंचायतों में मोटर बंद हैं वहां पंचायत सचिवों को बोलकर मोटर चालू कराई जाएगीं। पंचायत सचिवों की जिम्मेदारी बनती है कि वह बोर से समर्सिबल पंप निकलवाकर ठीक कराएं। आरजी अहिरवार
जनपद सीईओ, कराहल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2VhASKN

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages