श्योपुर/विजयपुर
प्रदेश में 15 साल और देश में 5 साल धोखा देने वाली भाजपा के अब बोरिया बिस्तर बांध दो। यह बात कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्योपुर में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि श्योपुर को जो महत्व मिलना चाहिए था वह भाजपा ने १५ साल में नहीं दिया। ग्वालियर से श्योपुर की नेरोगेज को ब्राडगेज में बदलने का प्रोजेक्ट आपके लिए मैं लाया, लेकिन भाजपा को यह पचा नहीं और श्रेय लेने के लिए भाजपाई नेरोगेज में बैठकर श्योपुर तक आ गए। राजीव गांधी विधुतीकरण योजना में लाया, लेकिन शिवराज सिंह 15 साल में उसका पूरा करंट पी गए। इस बार उन्हें 11 हजार बोल्ट का करंट हमें देना है।
इधर विजयपुर में सिंचाई कॉलोनी में कांग्रेस की सभा हुई। इसमें पूर्व विधायक बावूलाल मेवरा, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लखमीचंद कुशवाह सहित तीन सैंकड़ा कार्यकर्ता व श्योपुर सभा में आदिवासी नेता मुकेश मल्होत्रा ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने कांग्रेस में शामिल हुए। सिंधिया ने विजयपुर में कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार झूठ की पुलिंदा सरकार है। यह सरकार कभी राम मंदिर के नाम पर तो अब राष्ट्रवाद के नाम पर वोट मांग रही है। विकास की बात अब तक नहीं की।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GXPWmz
No comments:
Post a Comment