भोपाल। पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए चल रही पीजी काउंसिलिंग में एनआरइआई कोटे पर प्रवेश को लेकर हाईकोर्ट ने सरकार के पक्ष में अपना फैसला सुनाया है। इससे तय हो गया है कि काउंसिलिंग में प्रवेश का अधिकार सिर्फ चिकित्सा शिक्षा विभाग के पास ही रहेगा।
दरअसल काउंसलिंग के प्रथम चरण में एनआरआई कोटा की सीट पर योग्य उम्मीदवार ना मिलने पर डीएमई इन सीटों को परिवर्तित कर सामान्य कोटे के छात्रों को अलॉट कर देते थे।
इसके विरोध में प्रदेश के निजी मेडिकल कॉलेज संचालकों ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस मामले में अंतिम सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा और संचालक चिकित्सा शिक्षा को तलब किया था। दोनों अधिकारियों ने अपना पक्ष रखा और सीट आवंटन एवं कोटा रूपांतरण के बारे में समझाया।
646 सीटें आवंटित
हाईकोर्ट से निर्णय आने के बाद सोमवार को सीट आवंटन लिस्ट जारी की गई। लिस्ट के मुताबिक 646 अभ्यर्थियों को सीटों का आवंटन किया गया है। इसमें कुछ छात्र ऐसे भी हैं, जो प्रथम चरण में सीट ले चुके थे, लेकिन च्वॉइस अपग्रेडेशन का विकल्प चुना था।
इधर, जेईई मेन्स के रिजल्ट के साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश को लेकर कवायद शुरू, मैनिट में आज से काउंसिलिंग:
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 29 अप्रेल को जेईई मेंस का परीक्षा परिणाम जारी किया था। इसके साथ ही प्रदेश भर के इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश को लेकर कवायदें शुरू हो गईं। हालांकि अभी काउंसिलिंग की तारीख जारी नही की गई है, लेकिन तकनीकी शिक्षा विभाग ने संस्थानों की मान्यता, एआईसीटीई से उनका अप्रूवल आदि की जानकारी मंगानी शुरू कर दी है।
इधर मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) में पीजी पाठ्यक्रम (एमटेक) में प्रवेश के लिए मंगलवार से काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो रही है। यूजी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए भी जल्द प्रक्रिया शुरू होगी।
कॉलेज से मांगे दस्तावेज
इधर तकनीकी शिक्षा विभाग ने काउंसिलिंग का समय नजदीक आते देख प्रदेश भर के इंजीनियरिंग कॉलेज संचालकों से उनकी मान्यता के संबंध में दस्तावेज मंगाने शुरू कर दिए हैं। इसके लिए 28 मई तक का समय सभी कॉलेज संचालकों को दिया गया है।
हमारे अधिकतर कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में लगे हैं। मतदान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हमने कॉलेज से मान्यता, सीट आदि की जानकारी के लिए दस्तावेज मंगाने शुरू कर दिए हैं।
- प्रो. वीरेंद्र कुमार, डायरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन
मैनिट में प्रवेश को लेकर मई अंत तक प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। काउंसिलिंग के लिए कमेटी गठित कर दी है।
- अजय वर्मा, पीआरओ मैनिट
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2H6pt6F
No comments:
Post a Comment