सवाईमाधोपुर. शतरंज के जादूगर विश्वनाथन आनंद को रविवार को रणथम्भौर में मां-बेटी के दीदार हुए। नेचर गाइड बत्तीलाल गुर्जर ने बताया कि सुबह की पारी में पार्क भ्रमण के दौरान जोन एक पर नूर की बेटी के दीदार हुए। इसके बाद शाम की पारी में जोन छह पर बाघिन नूर की अठखेलियां देखी। ऐसे में आनंद व उनका परिवार रणथम्भौर में मां-बेटी की अठखेलियां देखकर रोमांचित हो उठे। आनंद सोमवार को सुबह साढ़े नौ बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।
NEWS : बाघिन ने शावक के साथ उड़ाई दावत रणथम्भौर के जोन दस का मामला
जापान के ब्रांड एम्बेसेडर जापान रवाना
इसी प्रकार जापान के ब्रांड एम्बेसेडर केनजी हीरामाफसू अपनी तीन दिन की रणथम्भौर यात्रा के बाद रविवार को दोपहर ढाई बजे जयपुर के लिए रवाना हो गए। उन्होंने रविवार को पार्क भ्रमण नहीं किया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2vKeEBI
No comments:
Post a Comment