बाजारों में छाई अक्षय तृतीया की रौनक - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, May 7, 2019

बाजारों में छाई अक्षय तृतीया की रौनक

सवाईमाधोपुर. अक्षय तृतीया के निकट आते ही बाजारों में रौनक छा गई है। इन दिनों शादियों का सीजन होने के कारण बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। लोग शादी समारोह की तैयारियों के तहत खरीदारी में जुटे हुए हैं। ऐसे में इन दिनों सौन्दर्य प्रसाधन, कपड़े, आभूषण आदि की दुकानों पर भारी भीड़ नजर आ रही है। महिलाओं में जहां बंदेज व बनारसी साडिय़ों के प्रति क्रेज नजर आ रहा है। वहीं युवतियों को लहंगा चुन्नी आकर्षित कर रहे है। युवाओं में जींस टीशर्ट के प्रति रूझान नजर आ रहा है।


बार-बार बने जाम के हालात
त्योहारी सीजन के चलते बाजार में भीड़ अधिक होने के कारण रविवार को बजरिया के मुख्य बाजार में बार बार जाम के हालात बनते रहे। इससे वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी हुई। मुख्य बाजार में पार्किंग की सुविधा नहीं होने व सड़क किनारे ही वाहनों का जमावड़ा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।


जान जोखिम में डाल कर रहे सफर
आखा तीज के चलते इन दिनों अधिकतर बसें व अन्य यातायात के साधन बारात के लिए बुक हो चुके हैं। ऐसे में इन दिनों जिला मुख्यालय पर यातायात के साधनों का टोटा नजर आ रहा है। यातायात के साधनों की कमी के कारण लोग बसों की छतों व जीपों के पायदान पर लटककर जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं।


दिन में कई बार लगता है जाम
खण्डार. उपखण्ड मुख्यालय पर अक्षय तृतीया के अबूझ साबे पर कस्बे में बेरतीब खड़े होने से दिन भर मुख्य सड़क पर जाम लग जाता है। ग्रामीण नरेन्द्र मथुरिया, बनवारी गुर्जर, रणबीर माली आदि ने बताया कि त्योहारी सीजन में ग्रामीण अपने निजी साधनों से कस्बे में खरीदारी करने आते हैं। लोग अपने वाहनों को बेरतीब तरीके से सड़क किनारे खड़ा करके बाजार में सामान खरीदने चले जाते हैं। इससे मुख्य सड़क पर जाम लग जाता है।


पार्किंग का नही मिल रहा फायदा : ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत समिति परिसर में पीछे की ओर पार्किंग बनाई गई है, लेकिन ग्रामीण पार्किंग में वाहनों को खड़ा नहीं कर बीच सड़क पर ही लगाकर चले जाते हैं। पुलिस जाप्ता लगाने की मांग : ग्रामीणों ने बताया कि आखातीज पर ग्रामीणों की संख्या में इजाफा होने से वाहन भी अधिक आते हैं। वाहनों पर नियंत्रण के लिए सीजन में पुलिस जाप्ता लगाने की मांग की।


ग्राम पंचायत ने कई बार प्रशासन को जाम की समस्या के बारे में अवगत करवाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है। पुलिस की व्यवस्था होने पर जाम की स्थिति से निपट सकते है।
रूकमणी देवी, सरपंच, ग्राम पंचायत खण्डार


कस्बे मे दुकानों के आगे पांच फीट अतिक्रमण करने व बेतरतीब वाहनों को हटाने के लिए उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार को लिखित में सूचना दे दी है। आदेश आने पर कार्रवाई की जाएगी।
जितेन्द्र सिंह, थानाधिकारी खंडार



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2PN8qKw

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages