पेटी कांट्रेक्टरों के भरोसे 3000 करोड़ रुपए का काम, सुरक्षा के इंतजाम नहीं - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, September 17, 2019

पेटी कांट्रेक्टरों के भरोसे 3000 करोड़ रुपए का काम, सुरक्षा के इंतजाम नहीं

भोपाल. भोपाल स्मार्टसिटी के एबीडी प्रोजेक्ट के काम पेटी कांट्रेक्ट पर चल रहे हैं। 3000 करोड़ रुपए के भारी बजट के साथ विकसित होने वाली स्मार्टसिटी के जिस दशहरा मैदान में डायनामाइट से जोरदार विस्फोट कर पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी, उसका काम पेटी कांट्रेक्टर कर रहा है। यानी जिस एजेंसी को ये काम दिया, उसने इसे अलग-अलग टुकड़े कर छोटे ठेकेदारों को दे दिया। मूल ठेकेदार ने छोटे-छोटे ठेकेदारों में ये काम बांट दिया और वे अपने हिस्से का काम कर रहे हैं। प्रोजेक्ट के तहत खोदे गए बड़े गड्ढे, बेरिकेटिंग नहीं करने, खुदाई में किसी तरह की जागरुकता या चेतावनी नहीं देना, चेतावनी बोर्ड नहीं लगाना, निर्माण के दौरान उडऩे वाली धूल से बढ़ते प्रदूषण को रोकने जैसे कोई इंतजाम नजर नहीं आते हैं।

विवाद के बाद रोके विस्फोट
दशहरा मैदान फिलहाल विस्फोट बंद कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि यहां अंडरग्राउंड कवर्ड विस्फोट के लिए अनुमति ली गई है। पलाश मार्केट व्यापारी संघ के त्रिभुवन मिश्रा का कहना है कि जब तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न हो काम शुरू न किया जाए। सिटी इंजीनियर स्मार्टसिटी ओपी भारद्वाज का कहना है कि हमने नोटिस जारी किया है और सभी सुरक्षा के इंतजाम कराएंगे।

यहां भी हो चुकी है काम की दुर्दशा
हाल ही में सिगारचोली से मुबारकपुर तक एनएचएआई द्वारा बनाई जा रही सिक्सलेन रोड पर भी पेटी कॉन्ट्रेटरों से काम कराने की वहज से 221 करोड़ का पूरा प्रोजेक्ट विवादों में आ गया है। यहां दाता कॉलोनी फ्लाईओवर को पूरी तरह खोलकर कर फिर से निर्माण कराया जा रहा है वहीं आसाराम ग्रेड सेपरेटर भी खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है। एयरपोर्ट और मुबारकपुर का काम रुकवा दिया गया है। इसके अलावा स्मार्ट रोड का निर्माण भी पेटी पर देने से लगभग 28 करोड़ की लागत से तैयार हो रही सड़क के शुरू होने के पहले ही बरसात में धुर्रे उड़ गए और यहां बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।

यहां सुरक्षा के इंतजामों की जरूरत
हाट बाजार प्रोजेक्ट टीटी नगर स्टेडियम के सामने ही तैयार हो रहा है। यहां गहरे गड्ढे खोदे गए, कुछ हिस्से में बैरिकेटिंग लगाई, लेकिन काफी हिस्सा खुला है। रास्ते भी चालू हैं।
दशहरा मैदान प्रोजेक्ट में गहरी खुदाई होना है। इसके आसपास करीब 150 परिवार अब भी रह रहे हैं और 70 से अधिक दुकानें हैं। यहां डायनाइट से विस्फोट किए जा रहे हैं।
बुलेवार्ड स्ट्रीट समेत 18 सड़कों का निर्माण हो रहा है। टीनशेड के सामने से लेकर प्लेटिनम प्लाजा के सामने, जवाहर चौक व अंदर तक बड़े व गहरे गड्ढ़े खुदे हुए हैं। पिछले महीने प्लेटिनम प्लाज के पास गड्ढे में एक युवक की मौत हो गई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2I9MoiM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages