ग्वालियर।रेलवे स्टेशन की स्वच्छता की रैंकिंग के लिए व्यवस्थाएं परखने मंगलवार को दिल्ली से क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया (क्यूसीआइ) की दो सदस्यीय टीम ग्वालियर आई। टीम के सदस्य प्रदीप कुमार और सूरज पाल ने सुबह चारों प्लेटफॉर्म पर रखे डस्टबिन चेक किए, इनमें पॉलीथिन लगी होने के साथ यह साफ सुथरे हैं कि नहीं यह देखा। इसके बाद दोनों एस्केलेटर का निरीक्षण किया, यहां देखा कि एक बार में कितने यात्रियों को इसका फायदा मिल रहा है, कोई परेशानी तो नहीं आ रही।
टीम ने प्लेटफॉर्म की छतों पर रखी सोलर प्लेटों से कितनी बिजली मिलेगी, अधिकारियों से इसकी जानकारी ली। प्लेटफॉर्म पर लगे कोच डिस्प्ले, कोच इंटीकेटर एवं कैमरे देखे। उन्होंने स्टेशन की व्यवस्थाओं के संबंध में यात्रियों से भी फीड बैक लिया। उनसे यहां मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली और उनकी परेशानी के बारे में पूछा।
उन्होंने शाम को स्टेशन पर बिजली की व्यवस्थाओं को देखा। टीम बुधवार को भी व्यवस्थाएं देखेगी। इसकी रिपोर्ट के आधार पर ही रेलवे स्टेशन की स्वच्छता रैंकिंग का फैसला होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Axcacd
No comments:
Post a Comment