![](https://new-img.patrika.com/upload/2019/01/07/photo_page-1.jpg)
ग्वालियर. झांसी रोड स्थित तपोवन में शासकीय नहर को पाटकर इन दिनों कंस्ट्रक्शन का काम कराया जा रहा है। जहां पर नियम विरुद्ध मकानों का निर्माण चल रहा है। नियमों की अवहेलना कर बनाए जा रहे मकानों के निर्माण में बाधा बन रहे पेड़ों की भी कटाई की जा रही है, जिससे तपोवन के ग्रीन बेल्ट को नुकसान पहुंच रहा है। पेड़ों की लगातार की जा रही कटाई के कारण तपोवन से हरियाली गायब होती जा रही है। साथ ही तपोवन की सुंदरता पर भी ग्रहण लग रहा है, जबकि यह क्षेत्र वन विभाग के आधिपत्य में आता है, लेकिन यहां पर नियम विरुद्ध शासकीय नहर पर कराए जा रहे कंस्ट्रक्शन और पेड़ों की कटाई के संबंध में वन विभाग द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही है।
शासकीय नहर को पाटकर कर रहे कंस्ट्रक्शन
झांसी रोड पर वन विभाग के आधिपत्य में तपोवन बनाया गया है, जहां पर चारों ओर हरियाली की गई है, जिससे लोग यहां पर आकर सुकून पा सकें। तपोवन में ही वन विभाग के आधिपत्य वाली महलगंाव के सर्वे नंबर 1434 और 1453 की जगह में स्टेट टाइम की नहर बनी हुई है, साथ ही दूसरी ओर रिटर्निंग वॉल भी बनी हुई है, ऐेसे में नहर और रिटर्निंग वॉल पर ही कुछ भू माफियाओं द्वारा अस्थायी कब्जा कर कंस्ट्रक्शन शुरू करा दिया गया है, जिससे शासकीय नहर को पाट दिया गया है और रिटर्निंग वॉल पर भी अस्थायी अतिक्रमण कर मकानों का निर्माण करा दिया गया है।
प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई
वर्तमान में मकानों का निर्माण चल रहा है। पूर्व में भी मकानों के निर्माण के दौरान जो पेड़ बाधा बन रहे थे, उनकी कटाई करा दी गई है। पेड़ों की कटाई के संबंध में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया तो कंस्ट्रक्शन कराने वालों ने अन्य पेड़ों को काटना शुरू कर दिया है, जिससे क्षेत्र में मकानों के निर्माण में जो भी पेड़ बाधा बन रहे हैं, उनकी कटाई कराई जा रही है। तपोवन में पेड़ काटे जाने से हरियाली गायब होती जा रही है, फिर भी न तो वन विभाग के अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न स्थानीय प्रशासन द्वारा अभी तक सुध ली जा रही है, जिसका फायदा कंस्ट्रक्शन करने वालों द्वारा उठाया जा रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Rfd34e
No comments:
Post a Comment