भोपाल. विधानसभा अध्यक्ष के लिए आज विधानसभा में वोटिंग होनी है। भाजपा की तरफ से कुंवर विजय शाह मैदान में हैं वहीं, कांग्रेस ने एनपी प्रजापति को अपना उम्मीदवार बनाया है। दोनों ही दलों के नेताओं को क्रास वोटिंग की आशंका है। ऐसे में दोनों ही दल अपने-अपने विधायकों को लेकर कई दौर की बैठक कर चुके हैं। कांग्रेस के लिए राहत की खबर यह है कि बहुजन समाज पार्टी विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को वोट करेगी। दमोह दिले की पथरिया विधानसभा सीट से विधायक रामबाई ने कहा है कि बसपा विधायक कांग्रेसको वोट करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि भाजपा के कई विधायक भी कांग्रेस उम्मीदवार को वोट देंगे।
मंत्री बनने की मांग कर चुकी हैं रामबाई
बसपा विधायक ने कमलनाथ सरकार को जहां राहत दी है वहीं उन्होंने इसके साथ ही कांग्रेस की टेंशन भी बढ़ा दी है। रामबाई ने कहा कि मुझे मंत्री तो बनना ही पड़ेगा औऱ मुझे ये भी पता है कि मंत्री कैसे बनना है। उन्होंने ये भी बताया है कि कमलनाथ ने उन्हें मंत्री बनाने का भरोसा दिया है। बता दें कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार अल्पमत में है। किसी दल को मध्यप्रदेश में बहुमत नहीं मिला है। कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटों पर जीत मिली है।
सीएम के डिनर में शामिल हुए निर्दलीय
वोटिंग से पहले मुख्यमंत्री ने कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक की। इस दौरान कांग्रेस के विधायकों को बताया गया कि पहली बार विधायकों को वोट कैसे ड़ालना है। सीएम कमलनाथ द्वारा दिए गए डिनर में चारों निर्दलीय प्रदीप जायसवाल, सुरेंद्र ठाकुर, विक्रम राणा, केदार डाबर समेत बसपा के संजीव कुशवाह और सपा के राजेश शुक्ला शामिल हुए। नाराज चल रहे विधायक राजवर्धन दत्तीगांव से मुख्यमंत्री सीट पर मिलने पहुंचे।
भाजपा में विजय शाह को जिताने की जिम्मेदारी
भाजपाकी तरफ से विजय शाह को जिताने की जिम्मेदारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने संभाल रखी है। नरोत्तम, भूपेंद्र सिंह और विश्वास सारंग कई नेताओं ने देर रात तक कई बार चर्चा हुई। भाजपा विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के असंतुष्ट, छोटे दलों के विधायकों से संपर्क के प्रयास किए जा रहे हैं। भाजपा संगठन ने तीन टीमें बनाई हैं जो भाजपा के विधायकों को निगरानी में रखे हुए हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2CUWp10
No comments:
Post a Comment