ग्वालियर. स्वस्थ्य भारत यात्रा की 33 सदस्यीय साइकिल टीम शनिवार को शहर पहुंची। यहां बाल भवन में साइलिक टीम का स्वागत किया गया। यह साइिकल रैली 16 अक्टूबर को पुडुचेरी से शुरू होकर शाम को शहर पहुंची। रैली का आयोजन भारतीय खाद्य संस्था एवं मानक प्राधिकरण द्वारा किया गया है। देश में 6 जगहों से इनकी शुरूआत की गई। स्वस्थ रहने का संदेश लेकर आई साइकिल रैली का समापन दिल्ली में किया धूमधाम से किया जाएगा।
3 एमपी नेबल यूनिट को सौंपी बैटन : पुडुचेरी से शुरू हुई साइकिल यात्रा 50 किमी के बाद साथ लेकर चल रहे बैटन को दूसरे एनसीसी कैडेट्स को सौंप देते हैं। रैली ने गत दिवस डबरा में पड़ाव डाला था, जहां से एनसीसी कैडेट्स इसे लेकर शहर पहुंचे। जहां 3 एमपी नेवल यूनिट को बैटन सौंपी गई। शहर में तीन दिवसीय कार्यक्रम के बाद बैटन का अगला पड़ाव मुरैना रहेगा। कार्यक्रम में अपर कलक्टर दिनेश श्रीवास्तव ने कहा कि देश डायबिटीज और कोलेस्ट्रोल का घर बन गया है। इसके लिए हमारी खानपान की आदतें जिम्मेदार हैं।
भारतीय खाद्य संस्था एवं मानक प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि जिन खाद्य पदार्थों के रैपर पर एफएसएसएआइ एवं इसका रजिस्ट्रेशन नंबर होता है वह उच्च गुणवत्ता का होता है। इसके साथ ही सभी अधिकारियों ने भोजन में नमक, चीनी और तेल कम करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पुडुचेरी से परमजीत कोली, 3 एमपी नेवल यूनिट कमान अधिकारी ले. कर्नल नंदा वल्लभ, ले. सुयश कुमार, देवेन्द्र सिंह, नरेन्द्र गुप्ता, एनसीसी कैडेट्स आदि उपस्थित रहे।
जेएएच कैंपस में किया सेवा कार्य
ग्वालियर. लायंस क्लब ग्वालियर क्लासिक की ओर से गत दिवस जेएएच कैंपस में सेवा कार्य किया गया। इस अवसर पर अटेंडर्स एवं जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। इस दौरान लगभग 2000 लोगों को भोजन कराया गया। कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, सचिव रीना गांधी, कोषाध्यक्ष लायन आशीष अग्रवाल, फउंडर प्रेसीडेंट ममता अग्रवाल आदि मेंबर्स उपस्थित रहे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2RbybIH
No comments:
Post a Comment