
भोपाल. भाजपा के हिन्दुत्व को मात देने के लिए अब भोपाल लोकसभा सीट पर साधु-संत भी मैदान में उतर आए हैं।। दिग्विजय सिंह की जीत के लिए भोपाल में साधु-सतों ने धूनी रमाई। कम्प्यूटर बाबा के नेतृत्व में संत समाज ने पूजा की और दिग्विजय की जीत के लिए प्रार्थना की। एक तरफ साधु-संत धुनी रमा रहे थे तो दूसरी तरफ दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी के साथ पूजा पर बैठे थे। दिग्विजय सिंह तब तक पूजा में बैठे रहे जब तक कम्प्यूटर बाबा की तप पूरा नहीं हुआ।
MP:Computer Baba who was granted status of minister in BJP govt,camps in Bhopal along with thousands of sadhus to undertake Hat Yoga,also campaigns for Congress leader Digvijaya Singh ,says,"BJP sarkaar 5 saal mein Ram Mandir bhi nahi bana paayi. Ab Ram Mandir nahi toh Modi nahi" pic.twitter.com/BvvgBU7HxC
— ANI (@ANI) May 7, 2019
राम मंदिर नहीं तो मोदी भी नहीं
पूजा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कम्प्यूटर बाबा ने कहा- भाजपा सरकार पांच साल में राम मंदिर भी नहीं बनवा पाई। अब राम मंदिर नहीं तो मोदी भी नहीं। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकाल में कम्प्यूटर बाबा को राज्यमंत्री का दर्जा दिया था। विधानसभा चौहान के दौरान कम्प्यूटर बाबा ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए शिवराज सिंह चौहान को संत समाज का विरोधी बताते हुए कांग्रेस का समर्थन किया था। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद कमलनाथ सरकार ने उन्हें मां क्षिप्रा एवं मंदाकनी नदी न्यास का अध्यक्ष नियुक्त किया था।
13 आखड़ों के संतों ने दिग्विजय के जीत के लिए की हठ साधना
कम्प्यूटर बाबा ने कहा था कि 7 तारीख को देशभर से आए 13 आखड़ों के सात हजार साधु-संतों का हठयोग सुबह से शुरू हो जाएगा। गर्मी के बीच साधू-संत धुनी के बीच बैठ हठयोग शुरू कर देंगे और दिग्विजय सिंह की जीत के लिए अनुष्ठान करेंगे। इस अनुष्ठान के लिए देशभर के हजारों साधु-संत सात की सुबह तक भोपाल पहुंच जाएंगे। कम्प्यूटर बाबा ने दिग्विजय सिंह को सच्चा नर्मदा भक्त बताया था। कम्प्यूटर बाबा ने कहा था- 'दिग्विजय सिंह ही सच्चे नर्मदा भक्त हैं। उन्होंने नर्मदा परिक्रमा की है। हम नर्मदा यात्रा करने वाले दिग्विजय सिंह के साथ हैं।'
दिग्विजय के खिलाफ साध्वी हैं मैंदान में
दिग्विजय सिंह 16 साल बाद एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं। भाजपा ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। साध्वी लगातार दिग्विजय सिंह को हिन्दू विरोधी बता रही हैं। वहीं, उन्होंने प्रचार के दौरान ये भी कहा था कि ये चुनाव यह साबित करेगा की भगवा आतंकवाद होता है या नहीं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2LqZQ5H
No comments:
Post a Comment