
भोपाल। देश में हाईप्रोफाइल सीटों में से एक भोपाल लोकसभा सीट पर घमासान चरम पर है। 12 मई को होने वाली मतदान से पहले उत्तर भारत से आए भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या ने भी माहौल गर्मा दिया। इससे पहले बेबाक् बयानों से चर्चाओं में आई फिल्म अभिनेत्री ने प्रज्ञा पर निशाना साधा था।
भोपाल लोकसभा सीट पर प्रचार करने आए बेंगलुरू दक्षिण लोकसभा सीट से प्रत्याशी एवं युवा नेता तेजस्वी सूर्या ने सोमवार को भोपाल में कहा कि भोपाल का चुनाव दो प्रत्याशियों और दो दलों का चुनाव नहीं, बल्कि इस चुनाव में एक तरफ धर्म, राष्ट्रवाद की विचारधारा वाले लोग हैं, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले लोग हैं। यह लड़ाई भारत और पाकिस्तान के एजेंटों के बीच है।
दक्षिण भारत के भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या मानस भवन में युवा संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि हर युवा भगवा टी-शर्ट और भगवा पगड़ी पहने हुए बैठा है। यह नए भारत का युवा है, पढ़ा-लिखा और समझदार युवा है, जो सच और झूठ के बीच में बेहतर अंतर समझता है। सूर्या ने कहा कि हमारी सनातनी हिन्दू परम्परा को जिन लोगों ने बदनाम करने की कोशिश की है, उसे भी यह युवा बेहतर समझता है।
तेजस्वी ने कहा कि भोपाल से कांग्रेस के प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के समर्थन में जो लोग भोपाल आ रहे हैं मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी (आप) की प्रत्याशी आतिशी मार्लेना के माता-पिता ने आतंकी अफजल गुरु के लिए माफी दिए जाने का अभियान चलाया था, जबकि अफजल चिन्हित आरोपी था। क्या, ऐसे लोगों का समर्थन करना देश-विरोधी विचारधारा को बढ़ावा देना नहीं है?
और क्या बोले सूर्या
-सूर्या ने कहा कि यहां का युवा सौभाग्यशाली है, जिसे ऐसे लोगों को जवाब देने का मौका मिला है, जिन्होंने हमारी परम्पराओं को बदनाम करने की कोशिश की है।
-भोपाल का यह चुनाव 2019 का टर्निंग प्वाइंट है। आने वाले 5 दिनों में ऐसा माहौल बनाना है कि पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले दिग्विजय सिंह और उनके समर्थक स्वयं हार स्वीकार कर लें।
-भाजपा नेता ने कहा कि हर युवा बूथ का चौकीदार बनकर काम करे, क्योंकि प्रत्येक बूथ जीतकर ही हम ऐतिहासिक जीत का इतिहास रच पाएंगे। मतदान के दिन हर युवा भगवा टी-शर्ट पहनने और सोशल मीडिया पर मतदान के बाद अपनी फोटो डाले।
-इस मौके पर जयभान सिंह पवैया ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह कलियुग है। यहां पर राष्ट्रविरोधी ताकतें फन उठाती हैं। जिसे हमें कठोरता के साथ जवाब देना है। कलियुग में कंस प्रवृत्ति के लोगों के नाम कन्हैया रखे जाने लगे हैं। लेकिन, कलियुगी कन्हैया पर भाजपा युवा मोर्चा का एक-एक कार्यकर्ता भारी पड़ेगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2PZpCwN
No comments:
Post a Comment