खुशखबरीः पेट्रोल-डीजल की कीमत में आई कमी, जानिए आज के दाम - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, May 30, 2019

खुशखबरीः पेट्रोल-डीजल की कीमत में आई कमी, जानिए आज के दाम

भोपालः मध्य प्रदेश में लगातार एक महीने से भी ज्यादा समय से पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट आ रही है। हालही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भी इसके दामों का मुद्दा कहीं नजर नहीं आया। हालांकि, आपको याद होगा कि, साल 2014 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष के सबसे मुख्य मुद्दा गुजरा, जिसे उस समय केन्द्र में बैठी कांग्रेस की सरकार गिराने में बड़ योगदान किया। फिलहाल, मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीज़ल के गिरते दामों से लोगों को बड़ी खुशी हासिल हुई है। बता दें कि, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दामों में आई गिरावट के कारण ही पेट्रोल-डीज़ल के दामों में ये कमी देखी जा रही है। तो आइये जानते हैं, कि प्रदेश के मुख्य शहरों में आज क्या खुले हैं पेट्रोल-डीजल के दाम।

(today Petrol diesel rate in mp) एमपी में आज पेट्रोल-डीजल का रेट

फिलहाल, मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल के दाम 75.59 पैसे प्रति लीटर है, जो 26 अप्रैल से अब तक 1 रुपये 30 पैसे प्रति लीटर कम हुए है। वहीं, डीजल के दामों पर नजर डालें तो एमपी में आज इसके दाम 68.48 पैसे प्रति लीटर है, जो 26 अप्रेल से अब तक 02 पैसे प्रति लीटर की मामूली बढ़त के साथ महंगा हुआ है। इधऱ, राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल के दाम 74.82 पैसे हैं, जो मंगलवार के मुकाबले 07 पैसे कम हुए हैं। वहीं, आज के डीजल के दाम 67.89 प्रति लीटर है, जो गुजरे बुधवार के मुकाबले 05 पैसे प्रति लीटर कम है। हालांकि, जानकारों का अनुमान है कि, लोकसभा चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में और भी उछाल आ सकता है।


(Petrol diesel rate today) एमपी के प्रमुख शहरों में आज के दाम

-इंदौरः पेट्रोल-75.00/ डीज़ल-68.07 दाम हैं।

-उज्जैनः पेट्रोल-75.27/ डीज़ल-68.31 दाम हैं।

-जबलपुरः पेट्रोल-74.99/ डीज़ल- 68.06 दाम हैं।

-ग्वालियरः पेट्रोल-74.97/ डीज़ल-68.06 दाम हैं।

-सागरः पेट्रोल-74.85/ डीज़ल-68.26 दाम हैं।

-भोपालः पेट्रोल-74.82/ डीज़ल-67.89 दाम हैं।

-रतलामः पेट्रोल-74.95/ डीज़ल-68.02 दाम हैं।

-:छिंदवाड़ाः पेट्रोल-76.45/ डीज़ल-69.38 दाम हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2JKPRqj

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages